उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

चिराग पासवान की B.Tech डिग्री को लेकर बुंदेलखंड यूनिवर्सटी के प्रोफेसर का दावा-सिर्फ एक ही सेमेस्टर की परीक्षा दी, विवि प्रशासन ने दी ये सफाई - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान की बीटेक डिग्री को लेकर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बड़ा दावा किया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. वहीं, विश्वविद्यालय ने इसे लेकर सफाई दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

प्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला और चिराग पासवान.
प्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला और चिराग पासवान. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 8:49 AM IST

झांसीःलोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान की डिग्री को लेकर बुंदेलखंड विश्विद्यालय के प्रोफेसर ने बड़ा खुलासा किया है. झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला ने चिराग के पास B.Tech की डिग्री न होने का दावा किया है. प्रोफेसर का कहना है कि चिराग पासवान ने एडमिशन तो लिया था, लेकिन सिर्फ पहले सेमेस्टर की परीक्षा ही दी थी. बाकी के सेमेस्टर की परीक्षा वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं देने आए. वहीं, विवि प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने तीनों सेमेस्टर की परीक्षा दी है.

प्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला (Video Credit; ETV Bharat)



इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि चिराग पासवान ने साल 2005 में इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया था. एडमिशन के बाद पहले सेमेस्टर की परीक्षा में चिराग पासवान शामिल भी हुए थे. इसके बाद चिराग पासवान व्यक्तिगत कारणों से बाकी के 8 सेमेस्टर एग्जाम में शामिल नहीं हुए. जिससे उनका B.Tech डिस्कंटीन्यू हो गया. प्रोफेसर का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे ने चिराग ने 2005 में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर साइंस में B.Tech सेकंड सेमेस्टर बताया है.

केंद्रीय मंत्री की डिग्री को लेकर उठे सवाल. (Etv Bharat)

चिराग के राजनीतिक सफरनामे पर एक नजर
चिराग पासवान रामविलास पासवान के बेटे हैं. वह लोक जनशक्ति पार्टी के नेता हैं. लोकसभा 2024 में उन्होंने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. वर्तमान में वह मोदी 3.0 सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय हैं. चिराग पासवान अभिनेता भी रहे हैं. उन्होंने फिल्म मिले ना मिले हम समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के वर्तमान में पांच सांसद हैं. ये पांचों सांसद बिहार की जमुई, खगड़िया, हाजीपुर, वैशाली और समस्तीपुर लोकसभा सीट से जीते हैं.

डिग्री का विवाद कहां से उठा था?
बीजेपी के एक नेता ने हाजीपुर में लोजपा सांसद चिराग पासवान को लेकर एक याचिका कोर्ट में दाखिल की थी. इसमें आरोप लगाया था कि उनकी डिग्री की जांच कराई जानी चाहिए, डिग्री फर्जी है. इस पर कोर्ट ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने उनकी डिग्री को लेकर दावा किया. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय़ बना हुआ है.

विवि प्रशासन का दावा, चिराग पासवान की पढ़ाई का रिकार्ड है
इस मामले में कुलसचिव विनय कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षक बृजेंद्र शुक्ला ने याददाश्त के आधार पर ये बयान दिया है जबकि, उन्हें रिकॉर्ड देखने के बाद ही कुछ कहना चाहिए था. शिक्षक को सावधानी बरतनी चाहिए थी. शिक्षक को बुलाकर बात की गई है. उन्होंने कहा है कि जांच किए जाने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें चिराग पासवान के द्वारा चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में भी इंजीनियरिंग विभाग से तीन सेमेस्टर पढ़ाई का रिकार्ड मिला है.

इसे भी पढ़ें-बुंदेलखंड विश्विद्यालय को बार काउंसिल से नहीं मिली स्वीकृति, सैकड़ों विधि छात्रों का भविष्य संकट में

Last Updated : Sep 1, 2024, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details