श्रीगंगानगर : केसरीसिंहपुर क्षेत्र के गांव 1X में मंगलवार रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. यह घुसपैठिया जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था.
ललकारने के बाद भी नहीं रुका घुसपैठिया :सीओ संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घुसपैठिया जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. जवानों की चेतावनी को अनसुना करते हुए उसने आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके चलते बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान यह घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया.
पढे़ं.Rajasthan: पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में की घुसपैठ, बीएसएफ ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा
घुसपैठिए के पास से मिली संदिग्ध वस्तुएं :घटनास्थल पर घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी मुद्रा, तंबाकू और बीड़ी बरामद की गई. यह सामान घुसपैठिए के इरादों को लेकर सवाल खड़े करता है. सीओ चौहान के अनुसार, इस मामले को लेकर केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कोई अन्य जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. अभी तक इस घुसपैठिए की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है.
फ्लैग मीटिंग की तैयारी :सीओ ने यह भी जानकारी दी कि बीएसएफ अब पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग करेगी. इस मीटिंग का उद्देश्य घटना की जानकारी साझा करना और सीमा पर शांति बनाए रखना है. इस मीटिंग के माध्यम से इस घुसपैठिए के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी.
पढे़ं.भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी युवक, खुद को कभी लुधियाना का तो कभी जालंधर का बता रहा है निवासी - Pakistani intruder
सीमा सुरक्षा के कड़े इंतजाम :भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की घुसपैठ की घटनाएं चिंता का विषय हैं. बीएसएफ लगातार सीमाओं पर चौकसी बनाए हुए है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय पर रोका जा सके. आपको बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से लगातार मादक पदार्थ की तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.