श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से भारत में ड्रग तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसएफ ने बुधवार शाम को दो किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है. हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में भेजी जाती है.
श्रीगंगानगर के SP गौरव यादव नेबताया कि केसरीसिंहपुर इलाके में बीएसएफ की जी ब्रांच को एक खेत में हेरोइन का पैकेट पड़ा होने की सूचना मिली थी. अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया. जांच के बाद, इसमें से दो किलो हेरोइन बरामद हुई. इसके बाद, बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया, ताकि यह पता चल सके कि तस्करों ने और हेरोइन की खेप ड्रॉप की है या नहीं. साथ ही, आसपास के गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है. पुलिस भी आने जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ले रही है और ग्रामीणों को कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत सूचना देने के लिए कहा गया है.