दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समर्थकों के संग कौशिक रेड्डी के घर पहुंचे अरेकापुडी गांधी, जमकर हुआ बवाल, जानें क्या है मामला? - Telangana

Kaushik Reddy Vs Arekapudi Gandhi: अरेकापुडी गांधी अपने समर्थकों के साथ हुजुराबाद के विधायक कौशिक रेड्डी के कोंडापुर स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान गांधी के समर्थकों ने रेड्डी के घर में घुसने की कोशिश की.

समर्थकों के संग कौशिक रेड्डी के घर पहुंचे अरेकापुडी गांधी
समर्थकों के संग कौशिक रेड्डी के घर पहुंचे अरेकापुडी गांधी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 7:42 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना के सेरलिंगमपल्ली के विधायक अरेकापुडी गांधी और हुजुराबाद बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी के बीच जारी वॉक युद्ध से सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस बीच अरेकापुडी गांधी अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को कौशिक रेड्डी के कोंडापुर स्थित आवास पहुंच गए.

बता दें कि हाल ही में कौशिक रेड्डी ने टिप्पणी की थी कि वे गांधी के घर जाएंगे. इस पर आरकापुडी गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि कौशिक रेड्डी जैसे कायर, जिन्होंने यह डर दिखाकर विधायक जीता कि अगर वह चुनाव नहीं जीते तो मर जाएंगे, उन्हें उनके बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.

कौशिक रेड्डी के घर पहुंचे अरेकापुडी गांधी
उन्होंने टिप्पणी की कि अगर वह मेरे घर नहीं आए, तो मैं उनके घर जाऊंगा. इसी क्रम में अरेकापुडी गांधी कौशिक रेड्डी के घर गए. इससे वहां तनाव पैदा हो गया. हालांकि, वहां बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की गई थी. इस बीच अरेकापुडी के कुछ समर्थक कौशिक रेड्डी के घर के गेट पर चढ़ गए और अंदर घुसने की कोशिश की.

पुलिस और आरेकापुडी गांधी के समर्थकों के बीच हाथापाई
आरेकापुडी गांधी अपने समर्थकों के साथ कौशिक रेड्डी के घर पर डेरा जमाए रहे. पुलिस ने जब उन्हें वापस भेजने की कोशिश की तो उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने मांग की कि कौशिक रेड्डी को बाहर बुलाया जाए...या फिर उन्हें अंदर भेजा जाए. इस बीच पुलिस और आरेकापुडी गांधी के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई. कुछ समर्थकों ने गेट को धक्का देकर कौशिक रेड्डी के घर में घुस गए. बाद में पुलिस ने गांधी को गिरफ्तार कर लिया.

आरेकापुडी गांधी ने कौशिक रेड्डी पर लगाए आरोप
इससे पहले आरेकापुडी गांधी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बीआरएस में शामिल होने के बाद से कौशिक रेड्डी का व्यवहार अच्छा नहीं रहा है. उनके व्यवहार के कारण पार्टी हार गई. उन्होंने छुपकर पार्टी के खिलाफ काम किया. उन्हें इस बात पर गुस्सा था कि कौशिक रेड्डी को उनके व्यक्तित्व को जाने बिना ही बीआरएस में पद दे दिया गया. इस दौरान उन्होंने कौशिक पर क्षेत्रीय मतभेद पैदा करने का आरोप लगाया गया.

कौशिक रेड्डी ने क्या कहा?
वहीं, कौशिक रेड्डी ने कहा कि आरेकापुडी गांधी के खिलाफ उनकी तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे इस तरह के हमलों से नहीं डरेंगे. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन पर और उनके परिवार पर हमला करने आए लोगों को गिरफ्तार करने को लेकर उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया.

बता दें कि आरेकापुडी गांधी हाल ही में बीआरएस छोड़कर सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हुए हो गए थे.

यह भी पढ़ें- 'इंदिरा-राजीव जैसा होगा हश्र', BJP नेता की राहुल गांधी को धमकी, कांग्रेस ने जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details