उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चलती गाड़ी में खतरनाक हो सकती है 'बोतल', कभी न करें ये गलती, हो सकते हैं बड़े नुकसान - Precautions in Car Driving - PRECAUTIONS IN CAR DRIVING

Car Drive Secret, Disadvantages of keeping bottles in car कार ड्राइव करते समय व्यवधान बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. कई बार देखा गया है कि कार में रखा सामान लुढ़ककर ब्रेक, क्लच या एक्सीलेटर के बीच आ जाते हैं, जिसके कारण इसके ऑपरेशन में परेशानी आती है और कई बार सड़क दुर्घटना हो जाती है.

Disadvantages of keeping bottles in car
चलती गाड़ी में खतरनाक हो सकती है 'बोतल' (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 8:15 PM IST

देहरादून:बीते रोज दिल्ली के शांतिवन इलाके से एक दुर्घटना की खबर आई. इस सड़क दुर्घटना में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों समेत 5 लोग घायल हो गए. ये छात्र गुरुग्राम से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने की कोशिश की, ऐसा करते हुए उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार साइड रेलिंग से टकरा गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस सड़क दुर्घटना के बाद कार चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों की चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही कार के फीचर्स के नफे नुकसान भी चर्चाओं में आ गए हैं.

रखें ये सावधानी: गाड़ी चलाते हुए ध्यान रखें कि गियर के पास कोई पानी की बोतल या अन्य कोई चीज न हो. इसके साथ ही इस बात को सुनिश्चित करें कि आपकी सीट के नीचे कोई ऐसी ठोस चीज न हो जो दुर्घटना का कारण बन सकती है. दिल्ली में हुए हादसे के बाद सामने आये वीडियो में एक बीयर की बोतल ब्रेक के नीचे पड़ी हुई दिखाई दे रही है.

चलती गाड़ी में खतरनाक हो सकती है 'बोतल' (ETV BHARAT)

पहाड़ों पर रखे विशेष ध्यान:पहाड़ों में चलने वाले लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि पहाड़ों में गाड़ी जब नीचे की तरफ आती है तो कई बार पूरा वजन आगे की तरफ रहता है. ढलान में चलती हुई गाड़ी कई बार पीछे रखे सामान को आगे की तरफ खिसका देती है. इसमें कई बार पीछे रखी बोतलें होती हैं. या कई बार बोतल लुढ़क कर ब्रेक, क्लच या एक्सीलेटर के नीचे आ जाती है. ऐसे में वह काम करना बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से आप न केवल गाड़ी पर नियंत्रण खो देते हैं बल्कि दुर्घटना का भी शिकार हो सकते हैं. पहाड़ों में ऐसे कई हादसे हुए हैं जहां पर इसी तरह से बोतल ब्रेक या अन्य गाड़ी के पार्ट्स में फंस गए.

चलती गाड़ी में खतरनाक हो सकती है 'बोतल' (ETV BHARAT)

ज्वलनशील पदार्थ की बोतल गाड़ी में ना रखें: खासकर इस बात का ध्यान रखें कि ड्राइविंग सीट के पास कोई बोतल न रखें. इससे ड्राइवर का ध्यान भटकता है. ब्रेकिंग में दिक्कत आती है. कई बार इसके कारण गियर फंसने का खतरा भी रहता है. इसके अलावा ध्यान रखना चाहिए कि गाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल न रखें. ये कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. कार में गैस एयरोसोल, स्प्रे कैन को न रखें. तापमान बढ़ने के कारण इसका प्रेशर तेजी से बढ़ सकता है. जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ट्रैफिक अधिकारियों की अपील:आईपीएस अरुण मोहन जोशी मौजूदा समय में महानिदेशक निदेशक यातायात की भूमिका में हैं. वो कहते हैं हम यात्रा पर जाने वाले लोगों से ध्यान भटकाने वाली चीजें न रखने की अपील करते हैं. इसमें बोतलें, कांच के सामान, बच्चों की गेंद जैसे कई सामान हैं. ये सामान कई बार लुढ़क कर आगे आ जाते हैं, जिसके कारण ध्यान बंट जाता है, जो कई बार हादसों का कारण बनता है.

कार में बोतल या दूसरा सामान रखने का सही तरीका:कार चलाते समय कभी भी सीट के नीचे बोतल न रखें. अगर कोई बोतल नीचे पड़ी भी है तो उसे उठाकर ऐसी जगह रखें जहां से बोतल लुढ़के नहीं. बोतल रखने की सही जगह होल्डर है. कोशिश करें कि बोतल या दूसरा सामान बैग या किसी दूसरी चीज में रखें, अगर ऐसा नहीं कर सकते तो कोशिश करें कि गाड़ी चलाते समय सामान लुढ़के नहीं.

Last Updated : Sep 20, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details