देहरादून:बीते रोज दिल्ली के शांतिवन इलाके से एक दुर्घटना की खबर आई. इस सड़क दुर्घटना में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों समेत 5 लोग घायल हो गए. ये छात्र गुरुग्राम से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने की कोशिश की, ऐसा करते हुए उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार साइड रेलिंग से टकरा गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस सड़क दुर्घटना के बाद कार चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों की चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही कार के फीचर्स के नफे नुकसान भी चर्चाओं में आ गए हैं.
रखें ये सावधानी: गाड़ी चलाते हुए ध्यान रखें कि गियर के पास कोई पानी की बोतल या अन्य कोई चीज न हो. इसके साथ ही इस बात को सुनिश्चित करें कि आपकी सीट के नीचे कोई ऐसी ठोस चीज न हो जो दुर्घटना का कारण बन सकती है. दिल्ली में हुए हादसे के बाद सामने आये वीडियो में एक बीयर की बोतल ब्रेक के नीचे पड़ी हुई दिखाई दे रही है.
पहाड़ों पर रखे विशेष ध्यान:पहाड़ों में चलने वाले लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि पहाड़ों में गाड़ी जब नीचे की तरफ आती है तो कई बार पूरा वजन आगे की तरफ रहता है. ढलान में चलती हुई गाड़ी कई बार पीछे रखे सामान को आगे की तरफ खिसका देती है. इसमें कई बार पीछे रखी बोतलें होती हैं. या कई बार बोतल लुढ़क कर ब्रेक, क्लच या एक्सीलेटर के नीचे आ जाती है. ऐसे में वह काम करना बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से आप न केवल गाड़ी पर नियंत्रण खो देते हैं बल्कि दुर्घटना का भी शिकार हो सकते हैं. पहाड़ों में ऐसे कई हादसे हुए हैं जहां पर इसी तरह से बोतल ब्रेक या अन्य गाड़ी के पार्ट्स में फंस गए.