दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिजाब बैन मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट, छात्रों की याचिका खारिज - Bombay High Court - BOMBAY HIGH COURT

Bombay High Court: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के एक कॉलेज छात्रों की याचिका को खारिज कर दिया है. यह याचिका में कॉलेज परिसर में हिजाब, बुर्का और नकाब पर बैन लगाने के फैसले के खिलाफ दायर की गई थी.

Bombay High Court
बॉम्बे हाईकोर्ट (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 1:58 PM IST

मुंबई:बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को मुंबई के एक कॉलेज के अपने परिसर में हिजाब, बुर्का और नकाब पर बैन लगाने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. जस्टिस ए एस चंदुरकर और राजेश पाटिल की खंडपीठ ने कहा कि वह कॉलेज के फैसले में हस्तक्षेप करने के लिए इच्छुक नहीं है. साथ ही कोर्ट ने 9 छात्राओं की ओर से कॉलेज के खिलाफ दायर याचिका को भी खारिज कर दिया.

बता दें कि छात्रों ने इस महीने की शुरुआत में हाईकोर्ट का रुख किया था. छात्रों ने अपनी याचिका में चेंबूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी के एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज के उस निर्देश को चुनौती दी गई थी, जिसमें कॉलेज ने एक ड्रेस कोड लागू किया था. इसके तहत छात्र कैंपस के अंदर हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टोल, टोपी और बैज नहीं पहन सकते.

'मौलिक अधिकारों के खिलाफ है बैन'
याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यह निर्देश उनके धर्म का पालन करने के मौलिक अधिकारों, निजता के अधिकार और पसंद के अधिकार के खिलाफ है. याचिका में कॉलेज की कार्रवाई को मनमाना, अनुचित, कानून के विरुद्ध और विकृत बताया गया है.

याचिकाकर्ता के वकील अल्ताफ खान ने पिछले हफ्ते हाई कोर्ट के समक्ष कुरान की कुछ आयतें प्रस्तुत कीं, ताकि उनके इस दावे का समर्थन किया जा सके कि हिजाब पहनना इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा है. खान ने कहा कि अपने धर्म का पालन करने के अधिकार के अलावा, याचिकाकर्ता कॉलेज के फैसले का विरोध करते हुए अपनी पसंद और निजता के अधिकार की बात भी कर रहे थे.

'मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं आदेश'
वहीं, कॉलेज ने दावा किया था कि उसके परिसर में हिजाब, नकाब और बुर्का पर बैन लगाने का फैसला केवल यूनिफॉर्म ड्रेस कोड के लिए एक अनुशासनात्मक कार्रवाई थी और यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं था. कॉलेज प्रबंधन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अनिल अंतुरकर ने कहा कि ड्रेस कोड सभी धर्म और जाति के छात्रों के लिए है.

खान ने कहा कि उन्होंने ( याचिकाकर्ता) शुरू में कॉलेज प्रबंधन और प्रिंसिपल से नकाब, बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध हटाने और इसे कक्षा में पसंद, सम्मान और गोपनीयता के अधिकार के रूप में अनुमति देने का अनुरोध किया.

याचिकाकर्ता लड़कियों ने मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलपति और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के समक्ष भी नोटिस के खिलाफ अपनी शिकायत उठाई और उनसे बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को शिक्षा प्रदान करने की भावना को बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. हालांकि, जब छात्राओं को कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की.

यह भी पढ़ें- घाटकोपर होर्डिंग केस: महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी को किया सस्पेंड, 'अवैध' होर्डिंग को दी थी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details