उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पुणे से देहरादून आ रहे विमान में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच - INDIGO FLIGHT BOMB THREAT

इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की जांच की. जांच में खबर झूठी निकली.

IndiGo flight
इंडिगो फ्लाइट (Concept image)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2024, 8:23 AM IST

Updated : Oct 23, 2024, 8:47 AM IST

डोईवाला (उत्तराखंड):पुणे से देहरादून एयरपोर्ट आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जहाज को अपने घेरे में लेकर जांच की. सुरक्षा एजेंसियों को तलाशी के दौरान फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला. जिसके बाद फ्लाइट को कुछ देर बाद वापस रवाना कर दिया गया.

गौर हो कि यात्री विमानों को मिल रही धमकी का सिलसिला लगातार जारी है. पुणे से देहरादून एयरपोर्ट आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. इंडिगो की फ्लाइट के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दूर खड़ा किया और सुरक्षा घेरे में लिया.सुरक्षा एजेंसियों को तलाशी के दौरान फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला. जिसके बाद फ्लाइट को कुछ देर बाद वापस रवाना कर दिया गया.

बता दें कि यह फ्लाइट 5:15 बजे सायं 183 हवाई पैसेंजर को लेकर पुणे से देहरादून एयरपोर्ट पहुंची थी. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों को नीचे उतर कर विमान को कुछ दूरी पर खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया.

सीआईइसएफ,डॉग स्क्वाड और अन्य एजेंसियों ने इंडिगो की फ्लाइट और पैसेंजरों के सामान की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल करने के बाद फ्लाइट में कोई भी बम जैसी चीज नहीं मिली और इस बार भी विमान में बम होने की सूचना झूठी पाई गई. विमान की जांच पड़ताल के बाद शाम 6:30 बजे 143 पैसेंजर को लेकर विमान हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया. इस बार बम होने की सूचना के बाद किसी भी फ्लाइट को निरस्त और डाइवर्ट नहीं किया गया सभी फ्लाइट अपने निर्धारित समय के अनुसार ही एयरपोर्ट पहुंचे.

डोईवाला एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह दूसरी घटना है जब फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर फैलाई गई थी. लेकिन एयरपोर्ट पर बम जैसी खबर को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. कुछ तत्वों द्वारा माहौल को पैनिक करने की कोशिश की जा रही है.

एयरपोर्ट मैनेजर नितिन कादयान ने बताया कि जांच में फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला, खबर झूठी थी. सूचना के बाद किसी भी फ्लाइट को डाइवर्ट या निरस्त नहीं किया गया सभी फ्लाइट अपने निर्धारित समय से उड़ान भरी, एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी पूरी तरीके से मुस्तैद हैं.

एक हफ्ते के भीतर विमान में बम होने की दूसरी घटना:15 अक्टूबर को एक्स पर अमृतसर से देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. जिस कारण फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद 3 किलोमीटर दूर खड़ा करके विमान की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल की थी. जांच पड़ताल के बाद जहाज में बम होने की सूचना झूठी पाई गई थी.
पढ़ें-चेन्नई- मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी सुरक्षित

Last Updated : Oct 23, 2024, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details