गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ई-मेल भेजकर कहा गया कि एंबियंस मॉल को बम से उड़ा दिया जाएगा. ई-मेल की ख़बर लगते ही पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता हो गए.
क्या कहा गया ई-मेल में ? :ई-मेल के जरिए स्टाफ को मॉल में बम होने की ख़बर दी गई. ई-मेल में कहा गया कि मॉल में बम प्लांट कर दिया गया है और मॉल को बम से उड़ा दिया जाएगा जिसमें बिल्डिंग में मौजूद तमाम लोग मारे जाएंगे. कोई नहीं बच पाएगा.
पुलिस ने की जांच :ख़बर मिलते ही स्टॉफ ने बिना देरी किए इसकी पूरी ख़बर पुलिस को दे डाली. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. मॉल को खाली कराते हुए उसमें मौजूद सभी कर्मचारियों और लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद मॉल में तलाशी अभियान की शुरुआत की गई. सिविल डिफेंस टीम, गुरुग्राम के चीफ मोहित शर्मा ने बताया कि "जिला प्रशासन को सुबह करीब 10 बजे ईमेल के जरिए गुरुग्राम के सभी मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ईमेल मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मॉल में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस प्रशासन, डॉग स्क्वॉड, सिविल डिफेंस टीम तलाशी अभियान में जुटी रही.
ई-मेल भेजने वाले की तलाश जारी :मॉल को चेक करने के बाद एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि "अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग समेत गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर मौजूद है. साइबर क्राइम की टीम ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी".