उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में किया मतदान, बोलीं- उत्तराखंड का विकास करने वालों को दें वोट - URVASHI RAUTELA CASTS VOTE - URVASHI RAUTELA CASTS VOTE

बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड पहुंचकर वोट किया. उर्वशी रौतेला मूल रूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं. मतदान करने के बाद उर्वशी रौतेला वापस मुंबई चली गईं. उर्वशी रौतेला ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:38 PM IST

बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में किया मतदान

कोटद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी उत्तराखंड पहुंचकर वोट कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला ने भी सुबह कोटद्वार में मतदान किया. मतदान के बाद उर्वशी रौतेला वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं.

इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया है. आज सभी को अपने घरों से निकलकर वोट करना चाहिए. उर्वशी रौतेला ने कहा कि वो मूल रूप से उत्तराखंड की हैं. उनके पिता गढ़वाली और माता कुमाऊंनी हैं. इसीलिए उन्होंने वोटरों से अपील है कि वो उन्हीं को अपना मत दें, जो उत्तराखंड को पूरी तरह से विकसित कर सकते हैं. उत्तराखंड की नींव यहां के कल्चर पर टिकी हुई है.

उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन के लिहाज से विकास होना चाहिए. यहां के कल्चर को प्रमोट किया जाना चाहिए. उत्तराखंड का विकास ऐसा होना चाहिए कि यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत ही न पड़े.

उर्वशी रौतेला के अलावा हरिद्वार में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी मतदान किया. वहीं गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी और कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने भी लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर अपना वोट डाला. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पढ़ें---

Last Updated : Apr 19, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details