मुंबई: उपनगर के एक फाइव स्टार होटल में अमेरिकी नागरिक के शव मिलने का मामला सामने आया है. अमेरिकी नागरिक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वह हाल ही में यहां आया था. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इसकी सूचना अमेरिका में उसके परिजनों को दे दी है.
मुंबई के फाइव स्टार होटल में मिला अमेरिकी नागरिक का शव - Mumbai American citizen body found
Mumbai American citizen body found: मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अमेरिकी नागरिक का शव मिला. मुंबई पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.
![मुंबई के फाइव स्टार होटल में मिला अमेरिकी नागरिक का शव Dead body of an American citizen found in a five star hotel in Mumbai (Photo ETV Bharat)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-03-2024/1200-675-20971916-thumbnail-16x9-body.jpg)
Published : Mar 13, 2024, 6:48 AM IST
शहर के पश्चिमी उपनगर के एक पांच सितारा होटल में एक अमेरिकी नागरिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ईटीवी भारत से बात करते हुए सहार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय सोनावणे ने बताया है कि सहार पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अमेरिकी नागरिक की पहचान मार्क्स विलियम (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है.
मार्क्स विलियम 9 मार्च से सहार पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे. विलियम का शव मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास उनके कमरे में पाया गया. होटल प्रबंधन ने सहार पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलने पर सहार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अमेरिकी नागरिक का शव बरामद किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया. जुहू इलाके के एक होटल में अमेरिकी नागरिक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि अमेरिकी पुलिस यहां के क्राइम डिपार्टमेंट से संपर्क करेगी.