उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

50 की उम्र में भी 'लोहे' जैसी बॉडी! 'मिस्टर इंडिया' खिताब जीतने के बाद सतीश भंडारी ने साझा किए अनुभव - Satish Bhandari Bodybuilder

Body builder Satish Bhandari, Mr And Miss India Body Building Fitness Championship उत्तराखंड के बॉडी बिल्डिर सतीश भंडारी की उम्र भले ही 40 प्लस हो गई हो, लेकिन उनकी ऐसी मसल्स हैं, जिसे देख हर कोई हैरान हो जाता है. इस उम्र में भी सतीश बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कमाल कर रहे हैं. हाल ही में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद ईटीवी भारत से सतीश भंडारी ने खास बातचीत की.

Body builder Satish Bhandari
बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 6:06 PM IST

बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने साझा किए अनुभव

देहरादून: बॉडी बिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग में सतीश भंडारी कई मुकाम हासिल कर चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर इंडिया का खिताब जीता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग किया है. इतना ही नहीं उम्र के इस पड़ाव में जब लोगों को बीमारियां घेर लेती है, तब भी सतीश भंडारी बॉडी बिल्डिंग के जरिए लोगों को चौंकाने का काम कर रहे हैं. सतीश की उम्र 50 साल है, लेकिन इस उम्र में उनकी बॉडी लोहे जैसी है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में यानी 23 और 24 फरवरी को हुई मिस्टर एंड मिस एशिया चैंपियनशिप 2024 में मास्टर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया. अब उन्होंने ईटीवी भारत पर अपने खास सीक्रेट साझा किए.

सतीश भंडारी की कमाल की बॉडी

मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप का खिताब जीता:बता दें कि बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने अपना पूरा जीवन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के क्षेत्र में समर्पित किया है. बीती साल दिसंबर महीने में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया का खिताब यानी मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप 2023 जीता. इसके बाद मिस्टर एंड मिस एशिया चैंपियनशिप 2024के मास्टर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, सतीश भंडारी देहरादून लौट आए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी बताया कि इससे पहले दिसंबर में मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप हुआ था. जिसमें उन्होंने प्रतिभाग कर पहला स्थान हासिल किया था यानी मिस्टर इंडिया जीत कर आए थे.

बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने जीती मिस्टर मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप

शरीर पर बेहद ज्यादा मेहनत करने की जरूरत:इसके अलावा कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है. उन्होंने हाल ही में स्टेट लेबल पर मिस्टर उत्तराखंड समेत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते हैं. सतीश भंडारी ने बताया कि वो अब उम्र के ऐसे पड़ाव में है, जब उन्हें अपने शरीर पर बेहद ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उनका शरीर साथ देगा, वो लगातार बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के क्षेत्र में काम करते रहेंगे.

सतीश भंडारी ने मिस्टर एंड मिस एशिया चैंपियनशिप में हासिल किया दूसरा स्थान

स्लिप डिस्क की हुई थी समस्या:उन्होंने बताया कि उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था और वो पहले स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम से ग्रसित थे. जिसमें उनके डॉक्टर संदीप ने उनकी काफी मदद की. जिससे वो इस गेम में आगे बढ़ पाए. बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में समर्पित किया है. वो अभी भी लगातार इस क्षेत्र में लगे हैं. उन्होंने बताया कि दौरान उन्होंने कई युवाओं को नशे से दूर कर फिटनेस की ओर मोड़ा है.

मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप

जब तक शरीर में है जान, युवाओं को करते रहेंगे प्रेरित:बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने कहा है कि उनका मकसद है कि जब तक उनके शरीर में जान है, वो युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. साथ ही कहा कि वो गेम छोड़ने के बाद भी लगातार युवाओं को नशे से दूर रखने और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. इसके लिए वो लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में युवाओं को प्रेरित करते हैं. साथ ही उनकी पूरी कोशिश है कि वो अपने माध्यम से युवाओं को नशे से दूर कर सकें.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग के सतीश भंडारी ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड, ईटीवी भारत से बातचीत में खोला सफलता का राज

Last Updated : Mar 11, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details