देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार से वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की ही चर्चा हो रही है. ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आरोप लगाया है कि बॉबी पंवार ने ऊर्जा निगम में टेंडर को लेकर उनके साथ बदतमीजी की. जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बॉबी पंवार और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. अब बॉबी पंवार ने फेसबुक लाइव करके अपनी सफाई पेश की है. बॉबी पंवार ने बताया है कि वह किस वजह से मीनाक्षी सुंदरम से मिलने गए थे और वहां पर क्या हुआ था?
आईएएस से विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष: बुधवार देर शाम से ही उत्तराखंड सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में बॉबी पंवार के साथ हुई झड़प और कहासुनी को लेकर सुर्खियां तेजी से फैली हैं. मीडिया में भी देर रात से ही इसकी खबरें प्रसारित होनी शुरू हो गई थी. वहीं आज सुबह सभी मीडिया में सचिवालय के भीतर हुए इस हंगामे को लेकर खबरें प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित को गई हैं. अब तक इस मामले में केवल वरिष्ठ IAS अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ का ही पक्ष सामने आया था. जिसमें उन्होंने बॉबी पंवार पर अधिकारी के साथ अभद्रता किए जाने, जान से मारने की धमकी और स्टाफ के साथ धक्का मुक्की का आरोप लगाया गया था. आरोप लगाया गया है कि बॉबी पंवार एक टेंडर के लिए दबाव बनाने सचिवालय पहुंचे थे. बॉबी पंवार के खिलाफ मीनाक्षी सुंदरम के स्टाफ द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.अब इस मामले में दूसरे पक्ष यानी बॉबी पंवार का बयान भी सामने आया है.
बॉबी पंवार ने माना मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात करने गए थे: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके बॉबी पंवार हमेशा सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं. वो समय-समय पर बेरोजगारों की बात उठाने का दावा करते रहते हैं. आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ विवाद और मुकदमा दर्ज होने के बाद बॉबी पंवार ने आज सुबह फेसबुक लाइव के माध्यम से अपना पक्ष जनता के सामने रखा. बॉबी पंवार ने कहा है कि उनके द्वारा बुधवार 6 नवंबर को सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की गई.