सहारनपुर: सहारनपुर की एमपी एमएलके कोर्ट ने एक मामले भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं. 14 साल पुराने इस मामले में कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. नरेश टिकैत पर बिना अनुमति सम्मेलन और जाम लगाने का आरोप है. सहारनपुर की एसीजेएम-तीन (MP/MLA) में 24 मई को सुनवाई होगी.
बता दें कि करीब 14 साल पहले सरसावा इलाके में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में बिना अनुमति सम्मेलन और अंबाला हाईवे पर जाम लगाया गया था. इसके बाद नरेश टिकैत और कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामला MPMLA अदालत में पहुंच गया.
14 साल की लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुनाया है. सहारनपुर की अदालत ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. हाल ही में कांग्रेस से चुनाव लड़े इमरान मसूद समेत 24 लोग 14 साल पुराने मामले में आरोपी बनाए गए हैं.