बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने बातचीत (वीडियो- ETV Bharat) नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किए गए रोड शो ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भर दिया है. पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन के दौरान चिलचिलाती गर्मी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और काशी की सड़कों पर जनसैलाब आश्चर्यजनक करने वाला था.
भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी के रोड शो में 10 लाख लोगों ने भाग लिया. वहीं, भाजपा और एनडीए के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के मौके पर पहुंचकर एकजुटा का संदेश देने की कोशिश की. लोकसभा चुनाव के बीच इंडी गठबंधन में किसी भी राज्य में इस तरह की एकजुटता नहीं दिखाई दी है, वहीं पीएम मोदी के नामांकन में एनडीए का पूरा कुनबा पहुंचा, जो इस बात का संकेत है कि 400 पार के आंकड़े को पूरा करने में सिर्फ बीजेपी ही नहीं, एनडीए की हर छोटी-बड़ी पार्टी भी जी जान से लगी है.
ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना. (वीडियो- ETV Bharat) इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वैसे तो एनडीए इस बार 400 के आंकड़े का लक्ष्य हासिल करने जा रहा है, लेकिन वाराणसी की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब से साफ है कि भाजपा यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतेगी.
वाराणसी में एनडीए और भाजपा नेताओं के साथ पीएम मोदी (फोटो- ANI) विपक्ष द्वारा पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन इवेंट को ड्रामा बताने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये विपक्ष को कभी समझ में नहीं आएगा. इस तरह से चिलचिलाती गर्मी में महिलाओं-पुरुषों का जनसैलाब एक जनादेश की तरह होता है कि पीएम मोदी कई सालों तक दोबारा चुनकर आएं. महिलाओं के आंसू उनका पीएम के प्रति प्यार और संवेदनाएं हैं. मगर विपक्ष को यह समझने में अभी कई साल लगेंगे.
वाराणसी में रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो- ANI) भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि विपक्ष अभी तक देश का मूड समझ नहीं पा रहा है, लेकिन देश का मूड बहुत स्पष्ट है और भाजपा को जो आशीर्वाद मिल रहा है, उससे साफ है कि हम इस बार 400 सीटें पार करने वाले हैं.
विपक्ष द्वारा पीएम मोदी के नामांकन से पहले पूजा-पाठ को ध्रुवीकरण की राजनीति बताने पर सिंह ने कहा कि जब विपक्ष मुस्लिम तुष्टीकरण, मुस्लिमों को आरक्षण देने और ट्रिपल तलाक का विरोध करने की बात करता है तो वो ध्रुवीकरण नहीं है. अगर पीएम मोदी अपनी आस्था के अनुसार पूजा-पाठ कर रहे हैं तो वो ध्रुवीकरण है. प्रधानमंत्री मोदी के पटना साहिब में सेवा करने और माथा टेकने पर आरपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी पहले भी गुरुद्वारा शीशगंज बंगला साहिब और जाने कितने गुरुद्वारों में सेवा और माथा टेक चुके हैं. ये आज कोई नई बात नहीं है. ये उनकी सर्वधर्म आस्था है.
वाराणसी में पूजा करते पीएम मोदी (फोटो- ANI) वाराणसी में दो दिन के कार्यक्रम में पीएम मोदी कई बार भावुक हुए और कहा कि यह चुनाव उनकी मां के बगैर पहला चुनाव है. उन्होंने कहा कि अब गंगा ने उन्हें पुत्र के रूप में अपना लिया है. इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि गंगा सबकी मां है और वो सबको अपना लेती है. इस बार पहली बार पीएम मोदी अपनी मां के निधन के बाद चुनाव लड़ रहे हैं और इसलिए उन्होंने ये कहा कि अब गंगा को ही उन्होंने अपनी मां मान लिया है. ये बातें सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी एक भावुक व्यक्तित्व भी हैं और इसी बात को याद कर वो अपनी मां को याद कर भावुक भी हुए.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार, 227 करोड़पति, ये हैं सबसे धनवान