दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉ विनीत सूरी कर रहे देखरेख - LK Advani Health Update

LK Advani Health Update : पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि आडवाणी ठीक हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

LK Advani Health Update
लालकृष्ण आडवाणी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर एक पोस्ट में अपोलो अस्पताल के हवाले से बताया कि 96 वर्षीय आडवाणी को मंगलवार सुबह इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.

डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी नियमित जांच के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए और उनकी निगरानी में हैं. डॉ. सूरी ने कहा कि, आडवाणी ठीक हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

बता दें, जुलाई के पहले सप्ताह में भी आडवाणी को तबीयत बिगड़ने के बाद इसी अस्पताल में लाया गया था और कुछ दिनों तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती कराया गया था.

इससे पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था और वहां एक रात रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित हुए
आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है. साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें-वक्फ संपत्तियों का बेहतर तरीके से होगा इस्तेमाल: पूर्व मंत्री आरके सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details