ETV Bharat / state

दिल्ली में पत्थर से सिर कुचलकर व्यक्ति की हत्या, मृतक के भाई ने कहा- हम चार थे, दो रह गए - MAN MURDER IN OKHLA INDUSTRIAL AREA

-मृतक के परिजनों को सुबह मिली व्यक्ति की मौत की खबर. -परिवार में शोक की लहर.

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या
ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यक्ति का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने की घटना सामने आई है. पुलिस को इस संबंध में रविवार को सूचना मिली, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 37 साल थी.

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां, ओखला औद्योगिक क्षेत्र के तेखंड इलाके में रेलवे लाइन के पास से शव बरामद किया गया. उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए. बाद में पहचान मृतक की पहचान तेखंड गांव के निवासी सुरेंद्र के रूप में के रूप में की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मृतक के परिजनों ने घटना के बारे में बताया (ETV Bharat)

सुबह पता चली घटना: मृतक की परिजन मीरा ने बताया, किसी ने मेरे देवर की हत्या कर दी है. सुबह 10 बजे के करीब हमें इस बारे में पता चला. पुलिस के फोन के बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई का सिर पत्थर से कुचला गया था. सात-आठ महीने से वह यहीं था. जब हमें घटना के बारे में खबर मिली, तब हम घर पर थे. मौके पर पहुंचने के बाद देखा की मेरा भाई लहूलुहान पड़ा हुआ था. हम लोग कुल चार भाई थे. दो की मौत हो गई और अब हम दो ही रह गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही की हत्या, कल ही गृहमंत्री ने की थी दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा

यह भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में इंटीरियर डिजाइनर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यक्ति का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने की घटना सामने आई है. पुलिस को इस संबंध में रविवार को सूचना मिली, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 37 साल थी.

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां, ओखला औद्योगिक क्षेत्र के तेखंड इलाके में रेलवे लाइन के पास से शव बरामद किया गया. उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए. बाद में पहचान मृतक की पहचान तेखंड गांव के निवासी सुरेंद्र के रूप में के रूप में की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मृतक के परिजनों ने घटना के बारे में बताया (ETV Bharat)

सुबह पता चली घटना: मृतक की परिजन मीरा ने बताया, किसी ने मेरे देवर की हत्या कर दी है. सुबह 10 बजे के करीब हमें इस बारे में पता चला. पुलिस के फोन के बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई का सिर पत्थर से कुचला गया था. सात-आठ महीने से वह यहीं था. जब हमें घटना के बारे में खबर मिली, तब हम घर पर थे. मौके पर पहुंचने के बाद देखा की मेरा भाई लहूलुहान पड़ा हुआ था. हम लोग कुल चार भाई थे. दो की मौत हो गई और अब हम दो ही रह गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही की हत्या, कल ही गृहमंत्री ने की थी दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा

यह भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में इंटीरियर डिजाइनर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.