दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का ऐलान: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न - LK Advani

LK Advani conferred Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा.

Lal Krishna Advani will be honored with Bharat Ratna
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आज बड़ा ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आडवाणी (96) को यह सम्मान दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि वह सबसे लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष रहे. आडवाणी को उस समय 90 के दशक में भाजपा के उदय का श्रेय दिया जाता है जब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकारों की प्रमुख पार्टी के रूप में पहली बार सत्ता में आई थी. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी के संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि वाले रहे हैं. बता दें कि इससे पहले इसी साल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर उन्हें यह सम्मान दिया गया.

बेटी ने दिया बयान
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार और मैं बहुत खुश हैं कि उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया है... वह बहुत खुश हैं... उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया.' पीएम के साथ-साथ देश की जनता को भी धन्यवाद कि जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है.'

उन्होंने अपने पिता और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी उनके साथ मिठाइयां बांटीं और उन्हें गले लगाया.

नेताओं ने दी बधाई:बीजेपी के दिग्गज नेताओं समते अन्य दूसरे दलों के नेताओं ने भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर उन्हें बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री गडकरी:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा,' देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है. आजादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणीजी की अहम भूमिाक रही है. आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण हैं.'

तेलंगाना की एमएलसी के कविता:बीआरएस एमएलसी के कविता ने भी लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा,'भारत रत्न दिए जाने पर लाल कृष्ण आडवाणी को बहुत-बहुत बधाई.यह अच्छा है कि राम मंदिर भी बन गया. लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. बीजेपी का एजेंडा पूरा होता दिख रहा है.'

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'हम सभी ने लाल कृष्ण आडवाणी को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. मैं उनके लिए भारत रत्न की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त करता हूं.'

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित:कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा,'बीजेपी और पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी के बारे में बहुत देर से ख्याल आया. वह उनकी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं. जिस पद पर वे हैं आज बीजेपी जिस स्थिति में है- उसकी नींव लालकृष्ण आडवाणी ने रखी थी. बीजेपी ने उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया, वह अच्छा नहीं था लेकिन अब जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है, तो उन्हें शुभकामनाएं.'

ये भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' का स्वागत, जाति जनगणना कराना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी: कांग्रेस
Last Updated : Feb 3, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details