नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन पर विवाद हो गया है. दरअसल, इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ भारत विरोधी इल्हान उमर देखा जा सकता है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेता विपक्ष पर निशाना साधा है.
इस संबंध में बीजेपी की प्रवक्ता संजू शर्मा ने राहुल गांधी को हताश बताया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी हताश हैं... इतना हताश व्यक्ति ही कट्टरपंथी इस्लामिस्ट इल्हान उमर से मिल सकता है." वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इल्हान उमर का पक्ष लेने का आरोप लगाया.
'भारत विरोधी आवाज'
अमित मालवीय ने माइक्रो ब्लोगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाकात की, जो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित भारत विरोधी आवाज, एक कट्टरपंथी इस्लामवादी और स्वतंत्र कश्मीर की पैरोकार हैं."
मालवीय ने कहा कि कांग्रेस पर भारत के खिलाफ कथित तौर पर काम करने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने कहा, "पाकिस्तानी नेता भी ऐसे उग्र तत्वों के साथ दिखने को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे. कांग्रेस अब खुलेआम भारत के खिलाफ काम कर रही है."
निशिकांत दुबे ने साधा निशाना
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है, जो खालिस्तान और कश्मीर को अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है. अमेरिका में राहुल गांधी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं.