रांची: कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की घटना के बाद सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने घटना को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर इस बहाने जमकर निशाना साधा है. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना से देश शर्मसार हुआ है.
पश्चिम बंगाल सरकार पर लीपापोती करने का आरोप
उन्होंने कहा कि 36 घंटे काम करने के बाद अस्पताल में महिला डॉक्टर रेस्ट करने गई थीं, जहां उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद हत्या कर दी गई. उन्होंने मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. जफर इस्लाम ने कहा कि इससे साफ प्रमाणित होता है कि पश्चिम बंगाल में किस तरह की सरकार चल रही है.
पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की निंदा करते हुए कहा कि घटना के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक भूमिका रही उससे साफ जाहिर होता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था किस तरह से गिरी हुई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें -जफर इस्लाम
उन्होंने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हों, गृह मंत्री महिला हों, स्वास्थ्य मंत्री महिला हों और सबसे बड़ी बात की इन तीनों की जिम्मेदारी खुद ममता बनर्जी के पास हो, उस राज्य में एक महिला चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी. ऐसे में पश्चिम बंगाल की जनता सीधे तौर पर ममता बनर्जी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को 1 मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है.