झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा - BJP RELEASED LIST

बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी लिस्ट जारी कर दी है. 66 प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा की गई है.

BJP RELEASED LIST
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई है. भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे. वहीं चंपाई सोरेन सरायकेला से. लोबिन हेंब्रम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से, गीता बालमुचू चाईबासा से, वहीं पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को भी पार्टी ने टिकट दिया है. वे जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगी.

साथ ही रांची सीट पर चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए पार्टी ने फिर से सीपी सिंह पर भरोसा जताया है. उन्हें रांची विधानसभा सीट से फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं नवीन जायसवाल भी फिर से हटिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. कांके सीट से पूर्व विधायक जीतू चरण राम को टिकट दिया गया है. वहीं खिजरी सीट से राम कुमार पाहन को टिकट मिला है.

बीजेपी की लिस्ट (ईटीवी भारत)
बीजेपी की लिस्ट (ईटीवी भारत)

वहीं बरकट्ठा से अमित यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वह चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा में चुनाव से पहले शामिल हुए मंजू देवी को भी जमुआ से, वहीं कमलेश सिंह को हुसैनाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी की लिस्ट (ईटीवी भारत)
बीजेपी की लिस्ट (ईटीवी भारत)

भाजपा की लिस्ट में 12 महिला प्रत्याशी

वहीं भाजपा की इस लिस्ट में 66 प्रत्याशियों में 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इनमें कोडरमा से नीरा यादव, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, जमुआ से मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, चाईबासा से गीता बलमुचू, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, छतरपुर से पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी की लिस्ट (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर बीजेपी को मात देना मुश्किल! 3 पर अब तक नहीं हरा पाया कोई

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: आज जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट? बाबूलाल मरांडी करेंगे एलान

ये हैं झामुमो के किले, जिसे आज तक नहीं भेद पाई बीजेपी, इस बार जीत की उम्मीद!

Last Updated : Oct 19, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details