पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास में छठ पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की बहन और परिवार के अन्य सदस्य छठ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों ने सीएम आवास में बनाए गए पोखर में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसमें मुख्यमंत्री और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री पटना गंगा किनारे हो रहे छठ महापर्व का नजारा देखने स्टीमर से निकल गए.
जेपी नड्डा-नीतीश कुमार वोट पर सवार होकर देख रहे छठ :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी हैं. बता दें कि जेपी नड्डा काफी सालों बाद छठ पर्व पर पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे.
आज पहला अर्घ्य : बता दें कि आज छठ पत्रव का पहला अर्घ्य दिया जा रहा है. अस्ताचलगामी सूर्य भगवान भास्कर को छठ व्रती अर्घ्य दे रही हैं. काफी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पर पहुंचे हुए हैं. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.