नई दिल्ली:बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग का भी अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री न बन सकें, इसके लिए विपक्ष ने जोर आजमाइश की और झूठी बातें फैलाई गईं. अगर देखा जाए तो कांग्रेस ने अपने शासन में ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया था. हमारी सरकार आते ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बड़ी संख्या में ओबीसी मंत्रियों को शामिल किया गया. हर मंत्रालय और विभागों में पिछड़ा वर्ग का आज योगदान है. मगर कांग्रेस और राहुल गांधी सिर्फ झूठ फैलाकर चुनाव में भ्रामक बातें फैलते हैं, जिसका जवाब जनता ने लोकसभा चुनाव में हराकर उन्हें दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस खुद को ऐसे पेश कर रही जैसे वो जीती हुई पार्टी है, जबकि सच्चाई सबको मालूम है.
भाजपा नेता लक्ष्मण ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा पूरे देश में जाकर ओबीसी समुदाय के लोगों की दिक्कतें सुनेगा और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर उनसे फीडबैक लेगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है कि नहीीं. उन्होंने कहा कि जब पिछड़ा वर्ग मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा.
भाजपा को मजबूत करेंगे...
उन्होंने कहा कि ओबीसी मार्चा सदस्यता अभियान में पिछड़ा वर्ग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता दिलाकर भाजपा को मजबूत करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा के कार्यकर्ता अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर 11 करोड़ से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे.