नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि छह चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ-साथ अभी ही उनकी एनडीए की सीटें 370 तक पहुंच चुकी हैं. बीजेपी का कहना है कि पिछले 10 सालों से भाजपा ने एक स्थायित्व की सरकार दी है और अगले 5 सालों के लिए भी जनता नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही वोट कर रही है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने दावा किया कि जहां छठे चरण तक भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें मिल रही हैं वहीं, कांग्रेस को कुल मिलाकर 40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं.
इस सवाल पर कि देश की राजधानी दिल्ली में जहां हमेशा से वोटर टर्न आउट बहुत ज्यादा नहीं रहा है वहां भी भीषण गर्मी के बावजूद 50% से ऊपर मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि लोगों का यह मानना है कि देश का नाम हमेशा से ऊंचा रहना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है. दिल्ली की जनता भी प्रधानमंत्री को मजबूत करने के लिए वोट कर रही है ताकि तीसरी बार वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुनकर आए.
इस सवाल पर कि जब ज्यादा वोट होते हैं तो विपक्ष कहता है ये एंटी इनकंबेंसी के वोट हैं. भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम का कहना है कि 'आज भारत पूरे विश्व में सुपर पावर के नाम से आगे बढ़ रहा है और हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है. ये एंटी इनकंबेंसी नहीं, बल्कि एकबार फिर स्थायित्व वाली सरकार के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं.