उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन को देंगे धार, पीएम मोदी का दौरा भी प्रस्तावित

JP Nadda Will Visit Uttarakhand लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. ऐसे में चुनाव को धार देने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आ सकते हैं. जबकि, पीएम मोदी का दौरा भी प्रस्तावित है. वहीं, आगामी 4 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे.

JP Nadda Will Visit Uttarakhand
जेपी नड्डा और पीएम मोदी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 5:42 PM IST

उत्तराखंड बीजेपी महामंत्री आदित्य कोठारी का बयान

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांचों सीटों पर बीजेपी पुरजोर तरीके से तैयारी में जुटी है. मार्च महीने के दूसरे हफ्ते तक आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड में बीजेपी के तमाम बड़े केंद्रीय नेताओं के आने का कार्यक्रम तय हुआ है. जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा शामिल है. जो आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड आ सकते हैं.

28 फरवरी को उत्तराखंड आ सकते हैं जेपी नड्डा:उत्तराखंड बीजेपी महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे. उत्तराखंड में मौजूद पांच लोकसभा सीटों के दो अलग-अलग क्लस्टर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दौरा करेंगे. इस दौरान पूरे प्रदेश पर से बूथ स्तर के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम से जुड़ेंगे. संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट जिनमें से हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी का गढ़वाल क्लस्टर और नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट का कुमाऊं क्लस्टर बनाया गया है. इन दोनों क्लस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होना है.

वहीं, इसके अलावा बीजेपी संगठन ने जानकारी दी है कि आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद भी उत्तराखंड के लोगों को मिल सकता है. बीजेपी संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड में दौरा प्रस्तावित है. इसके साथ ही आगामी 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की सभी विधानसभाओं पर बीजेपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2024, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details