दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन कल से, पीएम मोदी नेताओं को देंगे जीत का मंत्र - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा की परिपाटी के अनुसार इस बार भी चुनाव से पहले दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को राष्ट्रीय महाधिवेशन बुलाया है. बीजेपी की इस सबसे बड़ी बैठक, जिसे पार्टी महाधिवेशन का नाम देती है उसमें पीएम मोदी और केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा बीजेपी सभी मुख्यमंत्री,राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, सभी सांसद राज्यसभा और लोकसभा के अलावा सारे विधायक, विधान परिषद के सदस्य सभी जिला पंचायत के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी यहां तक की नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी समेत 11500 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

National convention of BJP
भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 9:39 PM IST

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही लोकसभा चुनाव से पहले महाधिवेशन बुलाती है. इससे पहले भी वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में चुनाव से पहले पार्टी ने महाधिवेशन बुलाया था. इस बार भी पार्टी इस राष्ट्रीय महाधिवेशन से लोकसभा के लिए पार्टी चुनावी बिगुल फूंकेगी और एजेंडा तय किया जाएगा. इसमें पीएम मोदी नेताओं को जीत का महामंत्र भी देंगे.

महाधिवेशन से पहले पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दस साल की उपलब्धियों की एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. दिल्ली के भारत मंडपम में बुलाई गई इस बैठक स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में जहां केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां और झलकियों को चित्रों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है वहीं इस भव्य भारत मंडपम में जगह-जगह पीएम मोदी की रामलला की प्राणप्रतिष्ठा करते हुए तस्वीर और केंद्र सरकार की अनेक उपलब्धियों को दर्शाया गया है.

यहां लगी प्रदर्शनी प्रदर्शनी को मुख्य तौर पर 12 विषयों पर आधारित रखा गया है. इसमें भारत के स्वदेशी विमान तेजस, कोरोना वैक्सीन, चंद्रयान की सफलता, मंगलयान और इसरो के काम ,व्यापार क्षेत्र और अंतराष्ट्रीय क्षेत्र में मिली उपलब्धियां, विदेशों में ग्लोबल तौर पर पीएम की छवि इन सभी को दिखाया गया है. शनिवार से शुरू हो रहे महाधिवेशन में पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सुबह 11 बजे से बैठक होगी, उसके बाद शाम 4 बजे से महाधिवेशन की शुरुआत होगी. इस महाधिवेशन की अध्यक्षीय भाषण जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे वहीं समापन पीएम के भाषण से होगा. बीजेपी की सांगठनिक और चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा होगी लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष फोकस रहेगा.

इस महाधिवेशन में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे एक राजनीतिक और दूसरे प्रस्ताव में सामाजिक आर्थिक विषयों को समाहित किया जाएगा.राम मंदिर को प्रस्ताव में विशेष स्थान दिया जाएगा. कुल मिलाकर इस महाधिवेशन में पार्टी अपने पदाधिकारियों को चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर देगी.

ये भी पढ़ें - राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 14 उम्मीदवार, लिस्ट में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह समेत इन नेताओं के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details