लातेहारः झारखंड में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा में बुधवार को भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन लातेहार पहुंचे. इस दौरान लातेहार जिले के बालूमाथ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि जे लोग यहां के बेटी-बहिन को गलत निगाह से देखी, ओकर जियला ... कर देब. इन्होंने इस दौरान झारखंड सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
दरअसल रवि किशन ने बालूमाथ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट में व्यस्त है. अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए जिहादी मानसिकता के लोगों को संरक्षण दे रही है. इसी का परिणाम है कि आज झारखंड में आदिवासी समाज, हिंदू समाज तथा अन्य समाज के लोगों की संख्या में कमी आई है. जबकि घुसपैठियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.
उन्होंने अपने भाषण के दौरान अधिकांश बातें भोजपुरी भाषा में ही कही. भोजपुरी स्टार ने कहा कि वर्तमान में जिहादी मानसिकता के लोगों के कारण आज झारखंड में बेटी बहन सुरक्षित नहीं है. बेटियों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. दूसरी ओर उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में किसी की मजाल नहीं है कि बेटी बहन पर आंख उठा कर भी देख सके. उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार ने जिहादी मानसिकता के लोगों पर नकेल कस के रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो न सिर्फ झारखंड में विकास की नदियां बहेंगी, बल्कि यहां की बेटी बहुएं भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने भोजपुरी अंदाज में भी इस बात को दोहराया.
झारखंड में रत्न की खान, परंतु यहां के लोग गरीब
भोजपुरी स्टार सांसद रवि किशन ने कहा कि झारखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहां खनिज और रत्नों की खान है. इसके बावजूद यहां का विकास नहीं हो पाना बहुत ही दुखद बात है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जिस प्रकार झारखंड में लूट मची हुई है, उस कारण यह राज्य लगातार बदहाल होता गया. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनी तो झारखंड देश के विकसित राज्यों में एक होगा. भाजपा की सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा और यहां की जनता को उनका हक और अधिकार दिया जाएगा. उन्होंने ऐसा नहीं होने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात भी कही.