झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

'महादेव किरिया... तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा', परिवर्तन यात्रा में गरजे रवि किशन - BJP MP Ravi Kishan

BJP Parivartan Yatra in Latehar. लातेहार में भोजपुरी स्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन खूब गरजे. उन्होंने अपने तेवर में कहा कि झारखंड की बहू-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा.

BJP MP Ravi Kishan participated in Parivartan Yatra in Latehar
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 7:25 PM IST

लातेहारः झारखंड में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा में बुधवार को भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन लातेहार पहुंचे. इस दौरान लातेहार जिले के बालूमाथ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि जे लोग यहां के बेटी-बहिन को गलत निगाह से देखी, ओकर जियला ... कर देब. इन्होंने इस दौरान झारखंड सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

दरअसल रवि किशन ने बालूमाथ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट में व्यस्त है. अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए जिहादी मानसिकता के लोगों को संरक्षण दे रही है. इसी का परिणाम है कि आज झारखंड में आदिवासी समाज, हिंदू समाज तथा अन्य समाज के लोगों की संख्या में कमी आई है. जबकि घुसपैठियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

लोगों को संबोधित करते रवि किशन (ईटीवी भारत)

उन्होंने अपने भाषण के दौरान अधिकांश बातें भोजपुरी भाषा में ही कही. भोजपुरी स्टार ने कहा कि वर्तमान में जिहादी मानसिकता के लोगों के कारण आज झारखंड में बेटी बहन सुरक्षित नहीं है. बेटियों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. दूसरी ओर उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में किसी की मजाल नहीं है कि बेटी बहन पर आंख उठा कर भी देख सके. उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार ने जिहादी मानसिकता के लोगों पर नकेल कस के रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो न सिर्फ झारखंड में विकास की नदियां बहेंगी, बल्कि यहां की बेटी बहुएं भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने भोजपुरी अंदाज में भी इस बात को दोहराया.

परिवर्तन यात्रा में रवि किशन (ईटीवी भारत)

झारखंड में रत्न की खान, परंतु यहां के लोग गरीब

भोजपुरी स्टार सांसद रवि किशन ने कहा कि झारखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहां खनिज और रत्नों की खान है. इसके बावजूद यहां का विकास नहीं हो पाना बहुत ही दुखद बात है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जिस प्रकार झारखंड में लूट मची हुई है, उस कारण यह राज्य लगातार बदहाल होता गया. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनी तो झारखंड देश के विकसित राज्यों में एक होगा. भाजपा की सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा और यहां की जनता को उनका हक और अधिकार दिया जाएगा. उन्होंने ऐसा नहीं होने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात भी कही.

लोगों के बीच सांसद रवि किशन (ईटीवी भारत)

रोड शो कर लोगों का किया अभिवादन

सांसद रवि किशन लातेहार जिले के हेरहंज, बालूमाथ प्रखंड में रोड शो भी किया. इस दौरान भोजपुरी स्टार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. रवि किशन ने पूरे गर्मजोशी से लोगों का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद कालीचरण सिंह, पूर्व सांसद सुनील सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, हरि कृष्ण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री बंसी यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः

सांसद रवि किशन ने कहा झारखंड में क्यों राज कर रहे हैं घुसपैठिए ? क्यों एक समुदाय को बनाया जा रहा है मजबूत - RAVI KISHAN IN PALAMU

भाजपा परिवर्तन यात्रा: हेमंत सरकार के खिलाफ गरजेंगे सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी, जानें आज किन-किन नेताओं का रहेगा दौरा - BJP Parivartan Yatra in jharkhand

शुभेंदु अधिकारी का यूपी-गुजरात की तरह झारखंड में 'लव जिहाद' कानून लाने का दावा, बोले- हमारे बंगाल की स्थिति ठीक नहीं - BJP Parivartan Yatra

Last Updated : Sep 25, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details