दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'एक शख्स जो तख्त नशीं था...', पाकिस्तानी शायर हबीब जालिब का शेर लिख, परवेश वर्मा ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक - BJP MP PARVESH VERMA

बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने पाकिस्तानी कवि हबीब जालिब के शेर लिखते हुए अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया.

BJP MP Parvesh Verma
अरविंद केजरीवाल और परवेश वर्मा (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2025, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक परवेश वर्मा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी कवि हबीब जालिब के शेर का सहारा लिया.

पूर्व लोकसभा सांसद वर्मा ने जालिब के शेर उद्धृत करते हुए 33 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "एक शख्स जो यहां तख्त नशीं था, उसको अपने खुदा होने पे बहुत यकीं था."बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में केजरीवाल यह दावा कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिंदगी में AAP को नहीं हरा सकते हैं. बीजेपी नेता ने इस पोस्ट उनके इस दावे का मजाक उड़ाया.

केजरीवाल का पीएम मोदी को चैलेंज
वर्मा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत केजरीवाल की एक रैली को संबोधित करते हुए क्लिप से होती है, जिसमें वह कहते हैं, "मैं मोदी जी को चुनौती देना चाहता हूं, आप इस जीवन में हमें दिल्ली में नहीं हरा सकते. आपको दोबारा जन्म लेना होगा."

इसके बाद वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया दिखाई देती है, जिसमें वे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं, "दिल्ली में सिर्फ एक ही राग है. हम 'आप' को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव लाएंगे." वीडियो के अंत में चुनाव की अंतिम सीटों की संख्या दिखाई गई है, जिसमें भाजपा को 48 सीटें और आप को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी
भारतीय जनता पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतकर 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की और एक दशक के बाद आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया. पिछले 10 साल में दिल्ली में भाजपा के वोट शेयर में लगभग 13 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है,.

वहीं, इसी अवधि के दौरान AAP के वोट शेयर में लगभग 10 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई. दिल्ली में हुए कड़े मुकाबले में भाजपा और AAP के वोट शेयरों में केवल दो प्रतिशत का अंतर था. इसके अलावा इस बार कांग्रेस के वोट बैंक में बढ़ोतरी हुई. हालांकि, वह एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही.

यह भी पढ़ें- आप डांस भी करते हैं?', पिता परवेश वर्मा के साथ दिखी सनिधि सिंह की बॉन्डिंग, इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details