नई दिल्लीःसंसद का बजट सत्र के दौरान 04 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दिया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में उनके द्वारा उठाये गये सवालों पर कुछ नहीं बोला. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने पलटवार किया है.
राहुल गांधी पर हमलाः ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बात करते हुए भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे दिया है. उसके बाद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा-"प्रधानमंत्री के वक्तव्य को समझने के लिए जिस चीज की आवश्यकता है वह उनके (राहुल गांधी) पास है ही नहीं." भाजपा सांसद ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी चीज से संतुष्टि नहीं होती है.
किताब पढ़ने की सलाहः राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर अमेरिका जाकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के शामिल होने की व्यवस्था करने के आरोप लगाये थे. इस पर भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के सदन में दिये गये उस बयान का हवाला दिया जिसमें वो राहुल गांधी का नाम लिये बगैर JFK'S FORGOTTEN CRISIS किताब पढ़ने की सलाह देते हैं. नरेश बंसल ने भी राहुल गांधी को किताब पढ़ने की सलाह दी.
कुंभ स्नान पर राजनीति तेजः दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाई. आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया. दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया. इस पर नरेश बंसल ने कहा कि आस्था सबका व्यक्तिगत विषय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली के वोटर नहीं हैं, इसलिए आज जाकर कुंभ में स्नान कर आये.