दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'PM के बयान को समझने की जिस चीज की जरूरत, वो राहुल गांधी के पास नहीं है': भाजपा सांसद का तंज - BJP MP NARESH BANSAL

दिल्ली विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी कुंभ में स्नान करने गये हैं. भाजपा सांसद ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया.

naresh bansal
नरेश बंसल. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2025, 7:06 PM IST

नई दिल्लीःसंसद का बजट सत्र के दौरान 04 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दिया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में उनके द्वारा उठाये गये सवालों पर कुछ नहीं बोला. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने पलटवार किया है.

राहुल गांधी पर हमलाः ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बात करते हुए भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे दिया है. उसके बाद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा-"प्रधानमंत्री के वक्तव्य को समझने के लिए जिस चीज की आवश्यकता है वह उनके (राहुल गांधी) पास है ही नहीं." भाजपा सांसद ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी चीज से संतुष्टि नहीं होती है.

भाजपा सांसद नरेश बंसल. (ETV Bharat)

किताब पढ़ने की सलाहः राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर अमेरिका जाकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के शामिल होने की व्यवस्था करने के आरोप लगाये थे. इस पर भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के सदन में दिये गये उस बयान का हवाला दिया जिसमें वो राहुल गांधी का नाम लिये बगैर JFK'S FORGOTTEN CRISIS किताब पढ़ने की सलाह देते हैं. नरेश बंसल ने भी राहुल गांधी को किताब पढ़ने की सलाह दी.

कुंभ स्नान पर राजनीति तेजः दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाई. आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया. दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया. इस पर नरेश बंसल ने कहा कि आस्था सबका व्यक्तिगत विषय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली के वोटर नहीं हैं, इसलिए आज जाकर कुंभ में स्नान कर आये.

दिल्ली में जीत का दावाः भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात हर चुनाव में उठते हैं. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की बात कहकर वो सिर्फ सहानुभूति बटोरना चाहते हैं. जबकि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में सभी जाति और वर्गों के लिए जितना काम किया है वो इतने सालों के शासन में कांग्रेस नहीं कर पाई. भाजपा सांसद ने दावा किया कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाएगा.

बिहार चुनाव में क्या होगाः क्या दिल्ली चुनाव के परिणाम आनेवाले दिनों में बिहार में होने वाले चुनाव पर असर डालेंगे? भाजपा सांसद नरेश बंसल का कहना था कि महाराष्ट्र का चुनाव हो या हरियाणा का चुनाव, सभी जगह भाजपा जीत रही है. मोदी सरकार के कार्य और नीतियों पर जनता वोट कर रही. दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःमहाकुंभ में पीएम मोदी, विपक्ष ने काटा बवाल! BJP का पलटवार, आस्था की डुबकी लगाना हिंदुत्व का एजेंडा कैसे?

इसे भी पढ़ेंः'जो लोग संविधान लेकर घूमते हैं', पीएम मोदी के इतना कहते ही सदन में बजने लगी तालियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details