देहरादूनः मोदी 3.O कैबिनेट में उत्तराखंड से किसे जगह मिल रही है, इसकी तस्वीर कुछ साफ हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम आवास पर उन सांसदों के साथ चाय बैठक की जिनके मोदी कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद है. संभावना है कि मीटिंग में मौजूद सभी सदस्य आज पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, इस बैठक में उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे हैं.
अजय टम्टा को पीएम आवास मीटिंग के लिए बुलावा आना ये स्पष्ट करता है कि अजय टम्टा मोदी 3.O कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इससे पहले भी अजय टम्टा 2014 में मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था. हालांकि, 2019 के चुनाव के बाद गठित मोदी कैबिनेट में वे जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए थे. लेकिन अब तय हो गया है कि वे फिर से मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे.
वहीं, चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा नेता अजय टम्टा ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला. इसके लिए मैं भाजपा, अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे जो भी काम मिलेगा, मैं पूरी ताकत से उस काम को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा'.
उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय टम्टा पीएम मीटिंग में शामिल हुए. (PHOTO- PTI) बता दें कि अजय टम्टा उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं. वे लगातार 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से सांसद चुनते आ रहे हैं. उन्होंने इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 2,34,097 वोटों से हराया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अजय टम्टा को 4,29,167 वोट और प्रदीप टम्टा को 1,95,070 वोट मिले हैं. फिलहाल उत्तराखंड से मोदी कैबिनेट में एक ही चेहरे के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंःमोदी 3.O कैबिनेट में उत्तराखंड से किसे मिलेगी जगह, लोगों की टिकी निगाहें, अजय टम्टा पीएम आवास में मौजूद