नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बड़ी बैठक की. इस बैठक में बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही भाजपा का संगठन पर्व और सदस्यता अभियान भीं चल रहा है इस संबंध में भी सूत्रों की माने तो पार्टी की बैठक में में चर्चा की गई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की.
भाजपा के संगठन से संबंधित जिला स्तर ,और मंडल स्तर तक के चुनाव 15 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे जबकि सूत्रों की माने तो दिसंबर 30 से 2 जनवरी तक कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. जबकि 15 जनवरी तक राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी चुने जा सकते है. संगठन चुनाव खत्म होने के बाद ही भाजपा के नए अध्यक्ष की भी नियुक्ति की जा सकती है, क्योंकि पार्टी संविधान के मुताबिक जबतक संगठन के तमाम स्तर के चुनाव पूरे नहीं किए जाते तब तक नए अध्यक्ष नहीं चुने जा सकते हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट (ETV Bharat) इसी प्रक्रिया को पूरी करने और सदस्यता अभियान पर चर्चा संबंधी ये बैठक बुलाई गई थी जिसमें तमाम राज्यों के प्रदेश ,जिला और मंडल अध्यक्षों समेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की. भारतीय जनता पार्टी में ये कहा जाता है कि पार्टी हमेशा से चुनावी मोड में रहती है और एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. ऐसे में पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे आने से पहले ही दिल्ली के चुनाव की तैयारियों शुरू कर चुकी है. जिसको लेकर पिछले दिनों गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष ने एक बैठक भी बुलाई थी.
इसी तरह शुक्रवार को हुई बैठक में भी सूत्रों की माने तो मुख्य बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलग अलग राज्यों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की, जिसमें दिल्ली के भी पदाधिकारी मौजूद थे. कुल मिलाकर इस बैठक में संगठन चुनाव पर तो चर्चा हुई ही साथ ही पदाधिकारियों से अपने अपने राज्यों में संगठन से संबंधित कार्यों और कार्यशालाओं को भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट (ETV Bharat) वहीं, दूसरी तरफ पार्टी मुख्यालय में महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम से संबंधित तैयारियां भी काफी जोर शोर से चल रही है. जिस तरह से इस बार पार्टी ने दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि, दोनों राज्यों के चुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा इस बार आत्मविश्वास से लबरेज है. अंदरखाने सूत्रों की माने तो पार्टी ने मिठाइयों के ऑर्डर और कार्यकर्ताओं को मुख्यालय में 12 बजे के बाद पहुंचने के भी संदेश दे दिए हैं.
आमतौर पर ये परिपाटी बनी हुई है कि, भाजपा जब भी चुनाव जीतती है तब पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं और पीएम का मुख्यालय में सम्मान भी किया जाता है. यदि इन दोनों राज्यों में से किसी भी राज्य में भाजपा की जीत होती है तो शनिवार को भी ये परिपाटी दोहराई जाएगी जिसकी तैयारी भी अभी से मुख्यालय में की जा रही है.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ आएगें उपचुनाव के नतीजे