नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में 70 सीटों में भाजपा ने 48 सीट पर जीत का परचम लहराया. वहीं आप को महज 22 सीटों पर विजय मिली. इसी बीच दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कवायद शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में दिल्ली में सरकार गठन को लेकर गृहमंत्री अमित आवास पर बैठक हुई. इस दौरान जेपी नड्डा के अलावा बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी उपस्थित थे. बताया जाता है कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री के नामों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष सचदेवा करेंगे विधायकों से मुलाकात
आईएएनएस के मुताबिक, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रविवार शाम सभी विजयी विधायकों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा सभी को बधाई दिए जाने के साथ ही सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले चुनावी परिणाम आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई थी.