नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में असेंबली चुनाव के तारीखों की घोषणा की. जहां हरियाणा में एक चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर ,25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होग. इस मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा के जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि, वह चुनाव आयोग की घोषणा का हार्दिक स्वागत करते हैं. भारत का चुनाव आयोग पूरे विश्व में एक सम्मानजनक संस्था है.
जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा की जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास की तरफ वहां की जनता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि, ये वही जम्मू कश्मीर है जहां तीन परिवारों ने राज किया और कश्मीर को टेररिज्म कैपिटल बनाया था. आज यह टूरिज्म कैपिटल है. तरुण चुग ने तंज कसते हुए कहा कि, अब्दुल्ला परिवार के युवराज और मुफ्ती परिवार की रानी चुनाव हार गए. उन्होंने कहा, आतंकवाद को इसका जवाब मिला है.