जयपुर.राजधानी में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कॉल पर धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. गैंगस्टर ने भाजपा नेता को व्हाट्सएप कॉल करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने जयपुर के शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शिवदासपुरा थाना अधिकारी रंजीत सिंह के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल पर एक बिजनेसमैन को रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया गया है. कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया है. परिवादी बिजनेसमैन के साथ ही भाजपा नेता भी है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप कॉल करने वाले बदमाश ने रुपए देने के लिए 7 दिन का समय दिया है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पूरे मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.