लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की पूर्व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुल्तानपुर सीट को लेकर हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने वाले रामभुआल निषाद के चुनाव को चुनौती दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके मेनका गांधी ने सपा सांसद राम भुआल निषाद का निर्वाचन कैंसिल करने की मांग की है.
पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रहीं मेनका गांधी वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में हार गयी थीं. भारतीय जनता पार्टी ने उनके बेटे वरुण गांधी को भी इस लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था. अब बीजेपी नेता मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में सांसद चुने गए रामभुआल निषाद की जीत को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है. मेनका गांधी ने उनका निर्वाचन रद्द करने की अदालत से अपील की है.
पूर्व सांसद मेनका गांधी की ओर से यह याचिका सीनियर वकील प्रशान्त सिंह अटल ने दाखिल की. याचिका में बताया गया है कि सांसद राम भुआल निषाद पर 12 केस दर्ज हैं. इसके बावजूद राम भुआल ने चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में केवल 8 केसों के बारे में जानकारी दी.
मेनका गांधी हार गयीं सुल्तानपुर सीट: यूपी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट बीजेपी नेता मेनका गांधी 2024 के चुनाव में बचा नहीं पाईं थीं. यहां सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने 43174 वोट्स से जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को 444330 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 401156 वोट हासिल हुए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने 4,59,196 मतों से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: मेला क्षेत्र में बनेंगे 43 हाईटेक अस्थायी अस्पताल, 48 गायनेकोलॉजिस्ट सहित 407 डाॅक्टर्स की होगी तैनाती - Mahakumbh 2025