दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव का अनुभव लेंगे 10 देशों के विदेशी राजनेता, भाजपा को जानेंगे - Lok sabha election jp nadda - LOK SABHA ELECTION JP NADDA

JP Nadda With Foreign Leaders: राजधानी दिल्ली में बीजेपी के हेड क्वार्टर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने अलग-अलग देशों के राजनेताओं को आमंत्रित किया गया. अब यह डेलिगेट्स देश के अलग-अलग तीन राज्यों में यहां के चुनावी माहौल को समझने के लिए जाएंगे. यह डेलिगेट्स गुरुवार को होने वाली जेपी नड्डा की रैली में भी जाकर चुनावी प्रचार को समझने की कोशिश करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : May 1, 2024, 9:31 PM IST

Updated : May 1, 2024, 9:58 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी के निमंत्रण पर भारत यात्रा पर आए दुनिया के 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अहम बैठक की. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में भाजपा की तरफ से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले सहित कई अन्य नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विदेशी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी दी और यह भी बताया कि पार्टी किस तरह से भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है.

बीजेपी के चुनावी अभियान के बारे में जानकारी
नड्डा ने विदेशी नेताओं को भाजपा के चुनावी अभियान के बारे में भी बताया. बताया जा रहा है कि बैठक में एक वीडियो प्रजेंटेशन के जरिए विदेशी मेहमानों को भाजपा के इतिहास, संघर्ष, लक्ष्य और उपलब्धियों के साथ ही पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की भी जानकारी दी गई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विदेशी नेताओं का यह प्रतिनिधिमंडल तीन समूहों में बंटकर भाजपा के चुनाव अभियान का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने के लिए गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी दौरा कर सकता है.

10 देशों के 18 राजनीतिक दल के नेता भारत पहुंचे
विदेशी नेताओं का यह भारत दौरा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई 'भाजपा को जानें' अभियान का एक हिस्सा है. भाजपा के निमंत्रण पर इस बार भारत दौरे पर आने वाले नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलिया से लिबरल पार्टी, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी, बांग्लादेश से बांग्लादेश अवामी लीग, इजरायल से लिकुड पार्टी, युगांडा से नेशनल रेिजस्‍टेंस मूवमेंट, तंजानिया से चामा चा मापिंदुज़ी, रूस से यूनाइटेड रशिया पार्टी, श्रीलंका से श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना एवं यूनाइटेड नेशनल पार्टी, नेपाल से नेपाली कांग्रेस, जनमत पार्टी, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी), नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) एवं राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अलावा मॉरीशस से मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट, मॉरीशस लेबर पार्टी, मॉरिशियन मिलिटेंट मूवमेंट और मॉरिशियन सोशल डेमोक्रेट सहित दुनिया के 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:मजदूर दिवस पर खड़गे ने श्रमिकों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस की पांच गारंटी पर प्रकाश डाला

Last Updated : May 1, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details