मुंबई:लोकसभा चुनाव 2024 में मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट (यूबीटी) के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बड़ा गंभीर आरोप लगा दिया है. बीजेपी का आरोप है कि, 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी इकबाल मूसा ने ठाकरे ग्रुप के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था. इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति और ज्यादा गर्म हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने गंभीर आरोप लगाया है कि, उद्धव गुट की शिवसेना देश के साथ-साथ मुंबई को भी आग लगाने की योजना है. बावनकुले ने कहा ''उद्धव ठाकरे की 'मशाल' आतंकवादियों के हाथ में पड़ गई है. इकबाल मूसा उर्फ बाबा चौहान उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से ठाकरे गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं.
इस बड़े आरोप के बाद अमोल कीर्तिकर ने अपनी तरफ से सफाई दी है. उनका कहना था कि, वे इकबाल मूसा को नहीं जानते. उन्होंने कहा कि, पुलिस को ऐसे आक्रामक वॉकर को वहां से हटा देना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि, चुनाव अभियान में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं. चुनाव प्रचार अभियान में पुलिस भी साथ चलती है, ऐसे में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे हिरासत में लिया जाना चाहिए था.
आखिरी चरण में मुंबई की छह सीटों का फैसला 20 मई को होगा. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं. जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने अमोल कीर्तिकर के चुनाव अभियान में 1993 बम विस्फोट के आरोपी इकबाल मूसा के देखे जाने को लेकर उद्धव ठाकरे की कड़ी आलोचना की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की मशाल आतंकवादियों के हाथ में है. बम ब्लास्ट के आरोपी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बता दें कि, शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से ठाकरे गुट से चुनाव लड़ रहे हैं.
मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर अमोल कीर्तिकर का रवींद्र वायकर के बीच मुकाबला है. कहे तो यहां शिवसेना बनाम शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों ही पार्टियां अलग-अलग मुद्दे उठाकर एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अमोल कीर्तिकर पर 1993 ब्लास्ट के आरोपी इकबाल मूसा उर्फ बाबा चौहान द्वारा प्रचारित किए जाने का आरोप लगा दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, '1993 के बम धमाकों के बाद बाला साहेब ठाकरे ने मुंबई की रक्षा की थी. लेकिन, आज उसी ब्लास्ट के आरोपियों का समर्थन उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. इससे बाला साहेब की आत्मा को कितना कष्ट पहुंचा होगा. उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने अपनी 'मशाल' आतंकियों को दे दी है.
ये भी पढ़ें:चुनाव प्रचार में खूब कर रहे कमाई! घाटी में कश्मीरी लोक कलाकारों की 'बल्ले बल्ले'