नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी. 29 प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं, गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल बाजपेई का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. उनकी जगह कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा, भाजपा ने सूची में अपनी जीती हुई मौजूदा 8 सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों घोषणा की है. वहीं, करावल नगर और लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रविंद्र सिंह नेगी को इस बार फिर से टिकट दिया गया है. नेगी मौजूदा समय में निगम पार्षद हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को मिला टिकट:आम आदमी पार्टी से भाजपा में आने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भाजपा ने उनकी मौजूदा सीट नजफगढ़ की जगह बिजवासन से टिकट दिया. वहीं, बिजवासन से तीन बार के भाजपा विधायक सत्य प्रकाश राणा का टिकट काटा गया है. पिछले चुनाव में राणा मात्र 657 वोट से चुनाव हारे थे. इसी के साथ आप सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजकुमार आनंद को उनकी मौजूदा सीट पटेल नगर से ही प्रत्याशी बनाया गया है.
आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में रमेश बिधूड़ी: रोहिणी सीट से मौजूदा विधायक विजेंद्र गुप्ता को लगातार तीसरी बार टिकट दिया गया है. वहीं विश्वास नगर सीट से मौजूदा विधायक ओमप्रकाश शर्मा को चौथी बार प्रत्याशी बनाया गया. इसके साथ ही दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. बिधूड़ी इससे पहले तीन बार तुगलकाबाद विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.
प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट:इसी तरह, पश्चिमी दिल्ली से दो बार के सांसद और एक बार महरौली से विधायक रह चुके प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. इसके आलावा, राजौरी गार्डन से पहले विधायक रह चुके मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया गया है.