दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह - BJP CANDIDATES LIST DELHI ELECTION

भाजपा ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने दो पूर्व सांसदों को टिकट दिया है.

भाजपा ने AAP-कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट
भाजपा ने AAP-कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट (etv bharat gfx)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2025, 3:45 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी. 29 प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं, गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल बाजपेई का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. उनकी जगह कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है.

इसके अलावा, भाजपा ने सूची में अपनी जीती हुई मौजूदा 8 सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों घोषणा की है. वहीं, करावल नगर और लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रविंद्र सिंह नेगी को इस बार फिर से टिकट दिया गया है. नेगी मौजूदा समय में निगम पार्षद हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को मिला टिकट:आम आदमी पार्टी से भाजपा में आने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भाजपा ने उनकी मौजूदा सीट नजफगढ़ की जगह बिजवासन से टिकट दिया. वहीं, बिजवासन से तीन बार के भाजपा विधायक सत्य प्रकाश राणा का टिकट काटा गया है. पिछले चुनाव में राणा मात्र 657 वोट से चुनाव हारे थे. इसी के साथ आप सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजकुमार आनंद को उनकी मौजूदा सीट पटेल नगर से ही प्रत्याशी बनाया गया है.

आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में रमेश बिधूड़ी: रोहिणी सीट से मौजूदा विधायक विजेंद्र गुप्ता को लगातार तीसरी बार टिकट दिया गया है. वहीं विश्वास नगर सीट से मौजूदा विधायक ओमप्रकाश शर्मा को चौथी बार प्रत्याशी बनाया गया. इसके साथ ही दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. बिधूड़ी इससे पहले तीन बार तुगलकाबाद विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.

प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट:इसी तरह, पश्चिमी दिल्ली से दो बार के सांसद और एक बार महरौली से विधायक रह चुके प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. इसके आलावा, राजौरी गार्डन से पहले विधायक रह चुके मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया गया है.

सीएम और पूर्व सीएम के खिलाफ पूर्व सांसदों को टिकट:भाजपा ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल अरविंद के खिलाफ अपने दो पूर्व सांसदों को टिकट दिया है. आतिशी के खिलाफ प्रत्याशी बनाए गए रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से दो बार सांसद और तुगलकाबाद से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रहे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं.

इन सीटों पर आप और कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट:

नेता का नाम विधानसभा सीट
कैलाश गहलोत बिजवासन
राजकुमार आनंद पटेल नगर
अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर
राजकुमार चौहान मंगोलपुरी
करतार सिंह तंवर छतरपुर
तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा

भाजपा ने इन सीटों पर रिपीट किए प्रत्याशी:

विधानसभा सीट विधानसभा सीट
विजेंद्र गुप्ता रोहिणी
ओम प्रकाश शर्मा विश्वास नगर
अजय महावर घोंडा
जितेंद्र महाजन रोहताश नगर
रविंदर सिंह नेगी पटपड़गंज
रेखा गुप्ता शालीमार बाग
डॉ. अनिल गोयल कृष्णा नगर
आशीष सूद जनकपुरी
अनिल शर्मा आरके पुरम

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों घोषणा पहले ही की जा चुकी है. वहीं, कांग्रेस कमेटी द्वारा भी दिल्ली की 48 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशिओं की घोषणा की जा चुकी है. अब कांग्रेस द्वारा 22 सीटों के प्रत्याशी की घोषणा होनी बाकी है. वहीं, भाजपा द्वारा 41 सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा करने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Elections 2025: बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, केजरीवाल को देंगे प्रवेश वर्मा चुनौती
  2. दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मुलायम सिंह देंगे देवेंद्र यादव को टक्कर
  3. दिल्ली भाजपा ने 21 सदस्यों वाली चुनाव समिति की घोषणा की, जानिए कौन-कौन हैं शामिल
  4. दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, जानें किनका कटा टिकट और किन चेहरों को मिली जगह
  5. दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे
Last Updated : Jan 4, 2025, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details