छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा की लड़ाई के लिए 7 फरवरी से बीजेपी का गांव चलो अभियान होगा शुरु, क्या है बीजेपी का मेगा प्लान - बीजेपी का मेगा प्लान

BJP Gaon Chalo campaign लोकसभा की सभी 11 सीटों पर फतह हासिल करने के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. मेगा प्लान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में 7 फरवरी से गांव चलो अभियान शुरु होगा. बीजेपी की कोशिश होगी की हर दरवाजे पर वोट के लिए दस्तक दिया जाए.campaign will start in Chhattisgarh from February 7

BJP Gaon Chalo campaign will start February Seven
7 फरवरी से बीजेपी का गांव चलो अभियान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:47 PM IST

रायपुर: राजधानी में चल रही बीजेपी क्लस्टर की बैठक हुई. बैठक में पार्टी ने सभी 11 सीटों को जीतने का खाका तैयार किया. पार्टी ने तय किया है कि वो घर मतदाता तक अपनी बात पहुंचाएगी. सात फरवरी से भारतीय जनता पार्टी का मेगा प्रचार अभियान गांव चलो अभियान के नाम से शुरु हो जाएगा. पार्टी को कोशिश होगी कि वो लोकसभा चुनाव में करीब दस फीसदी वोट बढ़ाए. दस फीसदी वोट बढ़ने से बीजेपी लोकसभा की सभी 11 सीटें आसानी से जीत सकेगी.

बीजेपी का गांव चलो अभियान:विधानसभा चुनाव में के बाद लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी फिर से जमीन पर उतर चुकी है. पार्टी की मंशा है कि वो सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर मोदी जी को फिर से पीएम की कुर्सी पर बिठाए. पार्टी ने तय किया है कि वो अपने वोट प्रतिशत में इस बार दस फीसदी का इजाफा करेगी. बैठक में शामिल बीजेपी दिग्गज नेताओं ने सीएम साय की उपस्थिति में रणनीति बनाई. बीजेपी की गांव चलो अभियान की रुपरेखा खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई है. गांव चलो अभियान सात फरवरी से शुरु होकर 11 फरवरी तक चलेगा. अभियान के दौरान बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर गांव में रात्रि विश्राम कर गांव वालों से चर्चा करेंगे.


आगामी 7 फरवरी से छत्तीसगढ़ में गांव चलो अभियान की शुरुआत होने जा रही है, इसकी रूपरेखा बैठक में तैयार की गई. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी कार्य योजना पर पर भी चर्चा की गई. हर लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा, जिला और मंडलों में हमारी योजना का क्रियान्वयन निचले स्तर तक करना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से शुरू की गई गांव चलो अभियान का शुभारंभ 7 फरवरी को छत्तीसगढ़ में होगा. अभियान के तहत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर गांव में रात बिताएंगे और गांव वालों से सार्थक चर्चा करेंगे - किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

छत्तीसगढ़ में खिलाने हैं 11 कमल:बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमे जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला, उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा. सीएम ने नेताओं और पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप जी जान से अपने काम में जुट जाएं. बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता जब जमीन पर उतर जाएगा तो 11 सीटों पर कमल खिलाने से हमें कोई रोक नहीं पाएगा.

रायपुर में बीजेपी की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर बन रही रणनीति
रायपुर में बीजेपी की बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा, मिशन लोकसभा की बनी रणनीति
रायपुर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details