देहरादून: हरिद्वार जिले में 13 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले बीजेपी नेता का नाम भी सामने आया है. पीड़ित परिवार ने इस मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है. IPC की धारा 363, 366, 120 (बी), 376(ए), 376(डी), 302 और 506 और पॉक्सो एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आरोपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आरोपी नेता का नाम आदित्य राज सैनी है, जो बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा का सदस्य है.
समाज कल्याण विभाग की ओर से भी पदमुक्त:वहीं, समाज कल्याण विभाग के सचिव बृजेश कुमार संत की ओर से जारी आदेश में भी आरोपी आदित्य राज सैनी को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 (अधिनियम संख्या-07, 2003) की धारा 4 की उपधारा (3) के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य पद से भी हटा दिया गया है. इसी के साथ आदित्य राज सैनी को दी जाने वाली सुविधाएं भी तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हैं.
जानें पूरा मामला:दरअसल, 24 जून (सोमवार सुबह) को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाना में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया था.
आरोप है कि देर रात तक भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो मां ने बेटी के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन उनकी बेटी के बजाय अमित कुमार सैनी ने उठाया और कहा कि बार-बार फोन कर परेशान न करें, उनकी बेटी उसके साथ है. हालांकि, कुछ देर बाद जब फिर से लड़की की मां ने कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था.