गुवाहाटी:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री तेली और उत्तरी करीमगंज से चार बार विधायक रह चुके दास के साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य भाजपा प्रमुख भाबेश कलिता और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई अन्य नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम सरमा ने कहा, "टी जनजाति समुदाय के वरिष्ठ नेता तेली के निर्विरोध जीतने की उम्मीद है. वहीं, दास बराक घाटी क्षेत्र के एक वरिष्ठ भाजपा नेता हैं, जिन्होंने पहली बार 1991 में उत्तरी करीमगंज विधानसभा सीट जीती थी. मुझे लगता है कि दोनों निर्विरोध जीतेंगे."
'दोनों उम्मीदवार चुनाव में विजयी होंगे'
वहीं, सर्बानंद सोनोवाल ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं और उम्मीद जताई कि तेली और दास दोनों उच्च सदन में राज्य का अच्छा प्रतिनिधित्व करेंगे और असम के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दोनों उम्मीदवार चुनाव में विजयी होंगे. विपक्ष कोई खतरा नहीं है और उन्होंने अपना सारा आत्मविश्वास खो दिया है."
बता दें कि तेली और दास दोनों के 3 सितंबर को होने वाले चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि विपक्षी दलों के किसी भी उम्मीदवार ने बुधवार तक नामांकन दाखिल नहीं किया. बता दें कि आज नामांकन की अंतिम तिथि थी.