दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा की प्रॉपर्टी पांच साल में 36.82 करोड़ बढ़ी, देखें पूरा डिटेल्स - BJP MP Mahesh Sharma property - BJP MP MAHESH SHARMA PROPERTY

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. बुधवार को भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी दी है.

भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा
भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 10:18 PM IST

भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने बुधवार को नामांकन भरा. नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में महेश शर्मा की प्रॉपर्टी की भी जानकारी दी गई है. नामांकन में महेश शर्मा ने जानकारी दी कि पांच सालों में 36.82 करोड़ की सपंत्ति बढ़ी है. नामांकन में उन्होंने 83.82 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है.

महेश शर्मा के पास चल-अचल संपत्ति करीब 58.68 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के नाम 25.14 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं, 2019 में डॉ. महेश शर्मा और उनकी पत्नी के पास 47.87 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. जो अब काफी बढ़ गई है.

पांच साल में 36.82 करोड़ की सपंत्ति बढ़ी:महेश शर्मा के पास 7 मकान भी है. नोएडा के सेक्टर 15ए में एक, सेक्टर 19 में चार, सेक्टर 27 में एक और दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक मकान है. 2019 में इसकी संख्या 6 थी. लेकिन, 2024 में इसमें भी एक मकान का इजाफा हो गया है. नया मकान सी 481 सेक्टर 19 में महेश शर्मा ने खरीदा है.

भाजपा प्रत्याशी और उनकी पत्नी के पास तीन वाहन है. महेश शर्मा के नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है. पत्नी के नाम टोयोटा इनोवा और मारुति जिप्सी हैं. इनकी कीमत 30.77 लाख रुपए है.

4.64 लाख के जेवरात:महेश शर्मा के नाम 4.64 लाख रुपए के जेवरात हैं. इनमें पांच तोला सोना और 25 तोला चांदी सहित कई जेवरात शामिल है. पत्नी के पास 37.07 लाख रुपए के जेवरात हैं. जिसमें 44 तोला सोना और 100 तोला चांदी सहित कई जेवरात शामिल है.

महेश शर्मा पर अपराधिक मामला शून्य:महेश शर्मा पर अपराध का कोई भी मामला दर्ज नहीं है. जिससे पता चलता है कि शर्मा एक साफ और स्वच्छ छवि के नेता है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details