नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, केरला, पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के नामों की घोषणा की गई है. वहीं, दिल्ली में पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. नई दिल्ली, चांदनी चौक, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट:
- चांदनी चौक: प्रवीण खंडेलवाल
- नई दिल्ली: बांसुरी स्वराज
- वेस्ट दिल्ली: कमलजीत सहरावत
- साउथ दिल्ली: रामवीर सिंह बिधूड़ी
- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: मनोज तिवारी
दिल्ली से मौजूदा इन सांसदों का कटा टिकट:
- चांदनी चौक: डॉ हर्षवर्धन
- नई दिल्ली: मीनाक्षी लेखी
- वेस्ट दिल्ली: प्रवेश वर्मा
- साउथ दिल्ली: रमेश बिधूड़ी
बता दें कि दिल्ली की पांच लोकसभा सीटों में सिर्फ एक ही बीजेपी सांसद अपना टिकट बचाने में कामयाब हो पाए. जबकि 4 सांसदों का टिकट कट गया है. जिसमें एक केंद्रीय मंत्री और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम शामिल हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट से केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह दिल्ली बीजेपी की युवा महिला नेता बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की जगह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है.
दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार चांदनी चौक से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की जगह व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से प्रवेश वर्मा की जगह निगम पार्षद कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए हैं. अभी दिल्ली की दो सीटों के नामों का एलान होना बाकी है.
ये भी पढ़ें:Explainer: 'पानी बिल योजना' पर दिल्ली में केजरीवाल और LG के बीच लेटर वॉर, जानें पूरा विवाद