बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

VTR के जंगल में अजगर के सामने अचानक आ गयी बाइक.. देखें फिर आगे क्या हुआ?

बगहा में सड़क पर अचानक विशालकाय अजगर आ गया. तभी एक तेज रफ्तार बाइक वहीं रुकी जहां अजगर का मुंह था..फिर आगे क्या हुआ? पढ़ें-

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

Etv Bharat
विशाल अजगर (ETV Bharat)

बगहा : क्या हो जब आप अपने मस्ती में बाइक चलाते हुए जंगल का रास्ता पार कर रहे हों और अचानक से एक विशालकाय अजगरआपके सामने आ जाए. रविवार की शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वाल्मिकीनगर जा रहे यात्रियों के सामने अचानक एक सड़क की चौड़ाई की आधा लंबाई का अजगर आ गया. हालांकि अंधेरा होने के बावजूद गाड़ी की रौशनी पर अजगर दिख गया और गाड़ियों पर ब्रेक लग गया.

सड़क पर आया विशाल अजगर : वाकया बिहार के वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क का है जहां कोतराहा के पास एक विशाल अजगर सड़क पर आ गया. जिसके बाद गाड़ियों की रफ्तार थम गई. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक अजगर के मुंह तक पहुंच गया. हालांकि इस बीच पहले से रुके यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे, तब बाइक सवार रुका.

सड़क पर आया विशाल अजगर (ETV Bharat)

सड़क पर लग गया लंबा जाम : इसी बीच एक बाइक सवार अपनी मस्ती में तेज गति से चला जा रहा था. जब वह अजगर के मुंह के पास पहुंचा तब लोगों के कहने पर उसकी नजर उसपर पड़ी औऱ तत्काल उसने अपनी बाइक वहीं रोक दी, जहां उसका मुंह था. उसके कुछ समय बाद अजगर वापस जंगल की तरफ मुड़ गया. तब जाकर अन्य वाहनों ने आवाजाही शुरू हुई.

15 फीट लंबा अजगर के पास रुकी बाइक : दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से लगातार वन्य जीव निकल कर सड़क या रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. ऐसे में करीब 15 फीट लम्बा विशालकाय अजगर मुख्य सड़क पार कर रहा था. तभी दोनों ओर से वाहनों की ब्रेक लग गया और लोग घबड़ा गए. हालांकि बाइक सवार की सूझ बुझ से अजगर दबने से बच गया. इसी बीच लोगों नें सतर्कता पूर्वक उसे वापस जंगल की ओर इशारा कर भगा दिया. तब जाकर लोगों नें राहत की सांस ली.

विशालकाय अजगर (ETV Bharat)

पर्यटकों के लिए खुल रहा VTR : बता दें कि 21 अक्टूबर यानि सोमवार से VTR पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी क़र ली गई है. जंगल सफारी वाले रास्तों की साफ़ सफ़ाई भी हो गई है. लिहाजा जंगली जीव जंतुओं का अभी से बाहर निकलने औऱ दिखने का सिलसिला शुरू हो गया है जो बेहद आकर्षक और रोमांचित करने वाला है. पिछले हफ्ते इसी मुख्य मार्ग पर एक साथ तीन तेंदुआ भी राहगीरों ने देखा था और उसका वीडियो बनाया था. क्योंकि कभी बाघ तो कभी तेंदुआ और अजगर आसानी से सड़क पर विचरण करते नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

बिहार का जन्नत देखना हो तो यहां जरूर आएं, वापस जाने का मन नहीं करेगा.. - World Tourism Day 2024

क्यों नेपाल के हाथी बार-बार आ रहे हैं बिहार? VTR प्रशासन ने किया अलर्ट - Elephants from Nepal in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details