बगहा : क्या हो जब आप अपने मस्ती में बाइक चलाते हुए जंगल का रास्ता पार कर रहे हों और अचानक से एक विशालकाय अजगरआपके सामने आ जाए. रविवार की शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वाल्मिकीनगर जा रहे यात्रियों के सामने अचानक एक सड़क की चौड़ाई की आधा लंबाई का अजगर आ गया. हालांकि अंधेरा होने के बावजूद गाड़ी की रौशनी पर अजगर दिख गया और गाड़ियों पर ब्रेक लग गया.
सड़क पर आया विशाल अजगर : वाकया बिहार के वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क का है जहां कोतराहा के पास एक विशाल अजगर सड़क पर आ गया. जिसके बाद गाड़ियों की रफ्तार थम गई. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक अजगर के मुंह तक पहुंच गया. हालांकि इस बीच पहले से रुके यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे, तब बाइक सवार रुका.
सड़क पर लग गया लंबा जाम : इसी बीच एक बाइक सवार अपनी मस्ती में तेज गति से चला जा रहा था. जब वह अजगर के मुंह के पास पहुंचा तब लोगों के कहने पर उसकी नजर उसपर पड़ी औऱ तत्काल उसने अपनी बाइक वहीं रोक दी, जहां उसका मुंह था. उसके कुछ समय बाद अजगर वापस जंगल की तरफ मुड़ गया. तब जाकर अन्य वाहनों ने आवाजाही शुरू हुई.
15 फीट लंबा अजगर के पास रुकी बाइक : दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से लगातार वन्य जीव निकल कर सड़क या रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. ऐसे में करीब 15 फीट लम्बा विशालकाय अजगर मुख्य सड़क पार कर रहा था. तभी दोनों ओर से वाहनों की ब्रेक लग गया और लोग घबड़ा गए. हालांकि बाइक सवार की सूझ बुझ से अजगर दबने से बच गया. इसी बीच लोगों नें सतर्कता पूर्वक उसे वापस जंगल की ओर इशारा कर भगा दिया. तब जाकर लोगों नें राहत की सांस ली.