छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली - Police Naxalite Encounter

Bijapur Police Naxalite Encounter बीजापुर में 11 मार्च की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. उसके बाद 12 मार्च को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस दौरान 12 मार्च को क्रॉस फायरिंग में ग्राम बोड़गा निवासी महिला राजे ओयाम को गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.उन्हें भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर रेफर कर दिया गया है. बीजापुर एसपी और डीएसपी ने इस बात की पुष्टि की है.

Bijapur Police Naxalite Encounter
बीजापुर में क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 6:13 PM IST

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़

बीजापुर: मंगलवार रात भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़गा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर का यह सिलसिला 12 मार्च को भी हुआ. जिसमें क्रॉस फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई. महिला का नाम राजे ओयाम बताया जा रहा है. जिन्हें जगदलपुर जिला असपताल रेफर किया गया है. मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा पुलिस ने किया है.

बोड़गा के जंगलों में नक्सल मुठभेड़: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड और उसपरी की ओर निकले थे. 12 मार्च को दोपहर बोड़गा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य सामाग्री बरामद की गई.

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए क्रॉस फायरिंग में बोड़गा निवासी महिला राजे ओयाम (उम्र 44 वर्ष) को गोली लगी है. पीड़ित परिवार की सहायता हेतु तत्काल पुलिस बल पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. जिसके बाद घायल महिला को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया है. ब्लड की आवश्यकता हुई तो घायल महिला के ब्लड ग्रुप वाले जवान भी मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रवाना किये गये हैं. - गरिमा दादर, डीएसपी, बीजापुर

एसपी ने की घटना की पुष्टि: पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ सदस्य घायल हुए हैं. सुरक्षाबल आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में महिला को गोली लगने की पुष्टि की है.

बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
कांकेर के हिदुर जंगल में मुठभेड़, 1 जवान शहीद, एक नक्सली ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी
कोयलीबेड़ा मुठभेड़ पर गर्म हुई प्रदेश की सियासत, जांच के लिए कांकेर जाएगी कांग्रेस की 7 सदस्यीय टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details