बीजापुर: मंगलवार रात भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़गा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर का यह सिलसिला 12 मार्च को भी हुआ. जिसमें क्रॉस फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई. महिला का नाम राजे ओयाम बताया जा रहा है. जिन्हें जगदलपुर जिला असपताल रेफर किया गया है. मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा पुलिस ने किया है.
बोड़गा के जंगलों में नक्सल मुठभेड़: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड और उसपरी की ओर निकले थे. 12 मार्च को दोपहर बोड़गा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य सामाग्री बरामद की गई.