कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरबी में उप सरपंच पर हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पंचायत की राजनीति में सरपंच के देवर ने उप सरपंच को जान से मारने के लिए सुपारी दी थी, लेकिन अंधेरे में गोली बाइक के पीछे बैठे रोजगार सहायक को लग गई. जिससे उसकी मौत हो चुकी है.
पहले यह जानकारी सामने आई थी कि गोली एयरगन से चली है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद स्पष्ट किया है कि गोली पिस्टल से चलाई गई थी. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और आठ राउंड जिंदा कारतूस के अलावा दो मैगजीन बरामद किया है.
ये है पंचायत की राजनीति में खूनी खेल का पूरा मामला : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बीते 6 जनवरी को विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी के गांव कुरथा में एक घटना हुई थी. इसमें गांव में रहने वाले कृष्णा पांडे(रोजगार सहायक) उप सरपंच रामकुमार मरकाम के साथ बाइक पर बैठकर गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच पीछे से फायरिंग हुई और गोली कृष्णा पांडे को लगी थी. पांडे को पास के अस्पताल लाया गया था. जिसने जीवन और मौत से संघर्ष करने के लगभग 10 दिन बाद बिलासपुर के अस्पताल में एक दिन पहले ही दम तोड़ दिया.
कोरबा पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. आरोपियों की तालाश के लिए पुलिस की साइबर सेल के अलावा विभिन्न अधिकारियों की टीम को लगाया गया. छानबीन के दौरान पुलिस को एक संदेही के बारे में पता चला. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो उस व्यक्ति की पहचान राजकुमार सारथी के तौर पर हुई. संदेह के आधार पर पुलिस ने राजकुमार को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की गई. राजकुमार ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और बताया कि गजेंद्र सोरठे उम्र 25 वर्ष ने उसे उप सरपंच रामकुमार को मारने की सुपारी दी थी. इसके लिए योजना बनाई गई थी, घटना को अंजाम देने के लिए राजकुमार सारथी अपने भाई रामकुमार सारथी को लेकर बाइक से इस वारदात को अंजाम देने गया था.
गलती से बाइक के पीछे बैठे शख्स को मार दी गोली : योजना के तहत दोनों भाई सुपारी किलिंग करने के लिए मौके की तलाश में थे. 6 जनवरी की शाम जब सूरज ढल गया. तब दोनों भाई कुरथा के जंगल में सड़क किनारे छिप गए. दोनों उप सरपंच रामकुमार मरकाम के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच रामकुमार अपने बाइक पर कृष्णा पांडे को पीछे बैठाकर गांव की ओर जा रहा था. जिसे देखते ही राजकुमार ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. लेकिन गोली उप सरपंच की बजाय कृष्ण को लग गई. घटना के बाद राजकुमार अपने भाई रामकुमार के साथ जंगल के भीतर भाग गया. जब पुलिस ने राजकुमार को तलब किया. तब इस मामले का पूरा खुलासा हुआ.
सूरजपुर से 1 लाख रुपए में खरीदा पिस्टल: सुपारी किलिंग की इस घटना का मास्टरमाइंड ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच का देवर गजेंद्र है. जिसने घटना को अंजाम देने के लिए पिस्टल जुगाड़ किया. इसके लिए उसने मोरगा में रहने वाले अपने साथी विरेंद्र आर्मों की मदद ली. आर्मों ने अपने ससुराल मानीडेडरी सूरजपुर में रहने वाले अपने परिचित बलिंदर राजवाड़े से संपर्क किया. जिससे 1 लाख रुपए में पिस्टल का सौदा तय हुआ. गजेंद्र ने ऑनलाइन पेमेंट से 90 हजार रुपए ट्रांसफर किया और 10 हजार रुपए नकद भुगतान किया.
अब गजेंद्र को इस घटना को अंजाम देने के लिए सुपारी किलर्स की तलाश थी. इसके लिए गजेंंद्र ने गांव में रहने वाले शिव प्रसाद उर्फ मानू सारथी से संपर्क किया और उसे आदमी जुगाड़ करने को कहा. तब इस घटना को अंजाम देने के लिए ईंट भट्ठा में काम करने वाले राजकुमार सारथी और राजकुमार सारथी जो रिश्ते में सगे भाई हैं, ये दोनों तैयार हो गए. घटना को अंजाम देने के लिए गजेंद्र ने 65 हजार रुपए की एक बाइक खरीदकर इन्हें दी थी. इसी बाइक से दोनों युवक अपराध को अंजाम देने गए थे.
सरपंच और उप सरंपच के बीच का विवाद : पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि कोरबी ग्राम पंचायत के कुरथा बुढ़ापारा की सरपंच, गजेंद्र सोरठे की भाभी है. ग्राम पंचायत में होने वाले सभी काम गजेंद्र अपनी भाभी के नाम पर खुद कर रहा था. इसे लेकर उप सरपंच रामकुमार मरकाम काम में रूकावट का कारण बन रहा था. गजेंद्र के परिवार को संदेह था कि उप सरपंच रामकुमार मरकाम और अन्य जादू-टोना भी कर रहे हैं. वहीं गजेंद्र आने वाले पंचायत चुनाव भी लड़ना चाह रहा था. लेकिन उन्हें संदेह था कि उप सरपंच रामकुमार मरकाम रुकावट बन सकता है. जिससे वह परेशान था. इस कारण सरपंच के देवर गजेंद्र ने उप सरपंच को मारने की पूरी योजना बनाई.
गजेंद्र पूरी घटना का मास्टर माइंड है. जो सरपंच का देवर है. उसके मन में भाव था कि उपसरपंच रामकुमार उसके काम में रुकावट बन रहा है. इसके बाद उसे मारने की योजना बनाई. इसके लिए 1 लाख रुपये में पिस्टल खरीदा. ईंटभट्टा में काम करने वालों को 1 लाख रुपये की सुपारी दी- सिद्धार्थ तिवारी, कोरबा एसपी
सुपारी किलिंग में शामिल 6 आरोपी पहुंचे जेल: कोरबी पुलिस ने मामले में रामकुमार सारथी (19) गांव रतनपुर झरनापारा खड़गवां और राजकुमार सारथी (35), गजेंद्र सिंह सोरठे (27) कुरथा, शिव प्रसाद सारथी (25) कुरथा, विरेंद्र आर्मो (28) मोरगा और बलिंदर राजवाड़े (39) मानीडेडरी सूरजपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. उन्हे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया.