ETV Bharat / state

वर्किंग वुमन के लिए बड़ी खुशखबरी, पालना घर की शुरुआत, क्रेच में नौकरी का भी मौका - CRECHE IN KORBA

कोरबा में पालना घरों के लिए कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है.

CRECHE IN KORBA
वर्किंग वुमन के लिए क्रेच (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 9:16 AM IST

कोरबा: कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चों के देखभाल व मनोरंजन के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पालना घर का शुभारंभ किया गया. कलेक्टर अजीत बसंत ने पालना घर का फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोरबा जिले में कुल 8 पालना घर शुरू किए जाएंगे.

पालना घर में अलग से होगी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति : कोरबा जिले में पालना घर योजना अंतर्गत 8 पालना घरों का शुभारंभ किया गया है. जिसमें एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) एवं परियोजना कटघोरा के अंतर्गत पालना घर शुरू किए गए हैं. इनमें कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चों के देखभाल व मनोरंजन के लिए खिलौने और अन्य सामग्री का व्यवस्था की गई है.

क्रेच का शुभारंभ (ETV Bharat Chhattisgarh)

खेल कूद और मनोरंजन के साधन होंगे उपलब्ध: कलेक्टर परिसर में पालन घर का शुभारंभ करने के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने पालना घर में बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए रखा हुआ सामान देखा. उन्होंने पालना घर के उचित व प्रभावी संचालन के जरूरी निर्देश दिए. पालना घर में आने वालें बच्चों का अच्छे से ख्याल रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास दिलदार सिंह मरावी सहित महिला व बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Creche in Korba
कोरबा में बनाए जा रहे 8 पालना घर (ETV Bharat Chhattisgarh)

उन महिलाओं के लिए है जो महिलाएं किसी कार्य से शहर में आती है या फिर कलेक्टर परिसर में आती है. आगामी चरणों में इसका विस्तार भी किया जाएगा. महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम है, खिलौने हैं. समय के साथ मनोरंजन के अन्य साधन भी बनाए जाएंगे.-अजीत वसंत, कलेक्टर कोरबा

पालन घरों में होगी नियुक्ति: पालना घरों के लिए कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.

Creche in Korba
कोरबा में पालना घर (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बच्चों ने किया कमाल, रियलिटी शो के लिए सिलेक्शन
पीएम नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, बलौदाबाजार के 5841 ग्रामीणों को मिलेगा भूमि का अधिकार
रायपुर की जनता कॉल सेंटर से या सीधे कर सकेंगे शिकायत, कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोरबा: कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चों के देखभाल व मनोरंजन के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पालना घर का शुभारंभ किया गया. कलेक्टर अजीत बसंत ने पालना घर का फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोरबा जिले में कुल 8 पालना घर शुरू किए जाएंगे.

पालना घर में अलग से होगी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति : कोरबा जिले में पालना घर योजना अंतर्गत 8 पालना घरों का शुभारंभ किया गया है. जिसमें एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) एवं परियोजना कटघोरा के अंतर्गत पालना घर शुरू किए गए हैं. इनमें कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चों के देखभाल व मनोरंजन के लिए खिलौने और अन्य सामग्री का व्यवस्था की गई है.

क्रेच का शुभारंभ (ETV Bharat Chhattisgarh)

खेल कूद और मनोरंजन के साधन होंगे उपलब्ध: कलेक्टर परिसर में पालन घर का शुभारंभ करने के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने पालना घर में बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए रखा हुआ सामान देखा. उन्होंने पालना घर के उचित व प्रभावी संचालन के जरूरी निर्देश दिए. पालना घर में आने वालें बच्चों का अच्छे से ख्याल रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास दिलदार सिंह मरावी सहित महिला व बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Creche in Korba
कोरबा में बनाए जा रहे 8 पालना घर (ETV Bharat Chhattisgarh)

उन महिलाओं के लिए है जो महिलाएं किसी कार्य से शहर में आती है या फिर कलेक्टर परिसर में आती है. आगामी चरणों में इसका विस्तार भी किया जाएगा. महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम है, खिलौने हैं. समय के साथ मनोरंजन के अन्य साधन भी बनाए जाएंगे.-अजीत वसंत, कलेक्टर कोरबा

पालन घरों में होगी नियुक्ति: पालना घरों के लिए कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.

Creche in Korba
कोरबा में पालना घर (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बच्चों ने किया कमाल, रियलिटी शो के लिए सिलेक्शन
पीएम नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, बलौदाबाजार के 5841 ग्रामीणों को मिलेगा भूमि का अधिकार
रायपुर की जनता कॉल सेंटर से या सीधे कर सकेंगे शिकायत, कलेक्टर ने दिए निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.