बीजापुर\सुकमा: छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ये मुठभेड़ गुरुवार सुबह 9 बजे से हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. इस बात की भी जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए हैं, लेकिन अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की ही पुष्टि हुई है. मारे गए 12 नक्सलियों के शव उसूर के आगे नंबी कैंप लाए गए हैं. जहां उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है.
12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद: दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 1 और CRC(सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी से जवानों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए. मारे गए सभी नक्सली PLGAबटालियन और CRC कंपनी के सदस्य है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
कहां हो रही है मुठभेड़: बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. साउथ बस्तर एरिया के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार सुबह डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस कोर्प की ज्वाइंट फोर्स नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तब से मुठभेड़ जारी है.
मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली: गुरुवार देर रात तक बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है. सुबह सुबह मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. जगदलपुर से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर आईजी सुंदरराज पी और सीआरपीएफ आईजी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
साल 2025 में लगातार हो रही नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़:
- गरियाबंद में साल की पहली मुठभेड़: 3 जनवरी को गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कंडेशर गांव में बस्तर बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए.
- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़: 5 जनवरी को साल की दूसरी मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल में हुई. अबूझमाड़ में नक्सलियों की सूचना पर 4 जिलों, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और STF की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी. इस एनकाउंटर में 5 वर्दीधारी नक्सली मार गए, जिनमें 2 महिला नक्सली थी.
- सुकमा एनकाउंटर: 9 जनवरी को सुकमा बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 नक्सली मारे गए.
- बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए.
बस्तर में साल 2024 में हुए बड़े मुठभेड़ :
- सुकमा में 10 नक्सली ढेर: 22 नवंबर 2024 को जवानों ने एनकाउंटर में 10 माओवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में नक्सली कमांडर भी मारा गया. पुलिस के मुताबिक कमांडर 60 से लेकर 80 जवानों की शहादत में शामिल था.
- अबूझमाड़ में 5 नक्सली मारे गए: 16 नवंबर 2024 को बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सली ढेर हुए. मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर के बार्डर एरिया में हुई.
- अबूझमाड़ में मारे गए 38 नक्सली : 4 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों को अबूझमाड़ के जंगलों में ढेर किया.
- दंतेवाड़ा में 9 माओवादी ढेर: 3 सितंबर 2024 को दंतेवाड़ा में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 9 माओवादियों को ढेर कर दिया.
- नारायणपुर में 5 नक्सली मारे गए: 2 जुलाई 2024 को नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया.
- अबूझमाड़ में 8 नक्सली मारे गए: 15 जून 2024 को अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए. ड्यूटी के दौरान 1 जवान शहीद हो गया, 2 जवान घायल हुए.
- नारायणपुर में 6 नक्सली ढेर: 7 जुलाई 2024 को फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में पीएलजीए के 6 माओवादी नारायणपुर में ढेर हुए. मारे गए माओवादियों पर कुल 38 लाख का इनाम था.
- दंतेवाड़ा,बीजापुर, नारायणपुर बार्डर पर 8 नक्सली ढेर: 23 मई 2024 को नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया में हुई मुठभेड़ में 8 हार्डकोर नक्सली मारे गए.
- गंगालूर में 12 माओवादी मारे गए: 10 मई 2024 को बीजापुर के गंगालूर में सुरक्षाकर्मियों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया.
- नारायणपुर कांकेर बार्डर पर एनकाउंटर: 30 अप्रैल 2024 को नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती इलाके में हुए मुठभेड़ में 9 हार्डकोर नक्सली मारे गए. मारे गए माओवादियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल रही.
- कांकेर में 29 नक्सली मारे गए: 16 अप्रैल 2024 को कांकेर में जिला पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में कई इनामी नक्सली शामिल थे.
- बीजापुर में 13 नक्सली ढेर: 2 अप्रैल 2024 को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में फोर्स ने 13 माओवादियों को ढेर कर दिया.
- बीजापुर में 6 नक्सली मारे गए: 27 मार्च 2024 को बीजापुर में 2 महिला नक्सली समेत 6 माओवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया.
- बीजापुर में 4 नक्सली ढेर: 27 फरवरी को बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली IED प्लांट कर रहे थे. मौके पर पहुंचे जवानों ने 4 माओवादियों को मार गिराया.
- नारायणपुर में 2 नक्सली ढेर: तीन फरवरी को नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 2 माओवादियों को मार गिराया.