बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र के मोहगांव, मौहाभाटा, मोहतरा और साजा में पिछले 2 दिनों से कई बार बाघ दिखने के बाद दहशत फैल गई है. किसानों और चरवाहों ने बाघ देखा. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर बाघ की तलाश में जुटे हुए है. साजा क्षेत्र के गांव में कोटवार बाघ की मौजूदगी के संबंध में गांव वालों को जानकारी दे रहे हैं.
ड्रोन से बाघ की तलाश: शुक्रवार को सबसे पहले रणबीरपुर और मोहगांव के ग्रामीणों ने बताया कि खेत में पानी की सिंचाई के दौरान उन्होंने पहली बार अपने इलाके में बाघ देखा. बाघ की दहाड़ सुनकर वहां मौजूद लोगों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद वन विभाग को बाघ के घूमने की जानकारी दी गई.
शनिवार शाम में साजा में बकरी चराने वाले ने फार्म हाउस के आसपास बाघ देखा. जिसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और साजा SDM मौके पर पहुंचे. बाघ के फूटप्रिंट की तलाशी शुरू की गई. मौके पर पहुंची वन विभाग ने टीम ने बताया कि शेर की खोजबीन जारी है. ड्रोन की सहायता से बाघ के लोकेशन को देखा जा रहा है.
शेर देखेस हो. 12 बजे के बाद देखे हो. बकरी चरात रहे हो. बकरी भगे तो पीछे पीछे महूं भगे हो. वहीं शेर देखे हो- बकरी चराने वाला
शुक्रवार तक मौहाभाटा में बाघ घूमने की जानकारी मिली. वहां हम पहुंचे और गस्त किया तो बाघ नहीं दिखा. शनिवार सुबह जानकारी मिली कि बाघ मोहतरा के रास्ते साजा पहुंच गया है. साजा में बिजली ऑफिस के पीछे फार्म हाउस में गन्ने के खेत में बाघ घुसने की जानकारी मिली है. बाघ के पंजे के निशान और बाल मिले है. जिसके आधार पर वनमंडल अधिकारी ने बाघ होने की पुष्टि की है.-गजेंद्र सिंह राजपूत, वनरक्षक
बाघ को लेकर कलेक्टर की अपील: वनरक्षक गांव में मुनादी कर गांव वालों को अलर्ट कर रहे हैं. गांवों में घूम घूम कर बताया जा रहा है कि इलाके में बाघ घूम रहा है. जितना कम हो सके घर से बाहर निकले. शाम होने के बाद घरों में ही रहे. अपने पालतू जानवरों को भी घरों में ही बांध कर रखने को कहा जा रहा है. बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संबंधित इलाके के आसपास गांव वालों के साथ ही जिलेवासियों को बाघ को लेकर अलर्ट किया है. उन्होंने कहा राजस्व, वन और पुलिस के फील्ड अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए 24×7 काम कर रहे हैं.