छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में लाल आतंक को झटका, दो इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद - Bijapur Naxal News - BIJAPUR NAXAL NEWS

Bijapur Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक लाख के इनामी समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान इन नक्सलियों को पकड़ा गया है. भैरमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है. इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है.

Bijapur Naxal News
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 11:50 AM IST

बीजापुर : जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 07 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नक्सली पर 1 लाख रुपये का नगद इनाम है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान 7 नक्सली गिरफ्तार : बीजापुर पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सूचना मिली कि नक्सली तेंदुपत्ता वसुली, लेवी वसुली को लेकर ग्रामीणों के साथ अलग अलग जगह बैठक कर रहे है. इस जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी. इस अभियान में सात नक्सलियों को भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गिरफ्तार किया. सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने केशामुण्डीपारा केशकुतुल, सुराखाड़ा, केशकुतुल और तुरेनार से कुल 07 नक्सलियों को भागते हुए घेराबंदी कर पकड़ा है. सुरक्षाबलों ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री, टंगिया, माओवादी प्रचार-प्रसार की सामग्री, पाम्पलेट बैनर आदि बरामद किया है.

"इस अभियान के दौरान 1-1 लाख के दो इनामी समेत 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जो पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और लेवी वसूली के काम में संलग्न थे. जिनके खिलाफ थाना भैरमगढ़ में सैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है." - तरेश साहू, एसडीओपी, भैरमगढ़

एक लाख के इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार :गिरफ्तार नक्सलियों में से रामधर वेको (24) माओवादियों के केशकुतुल जनताना सरकार दस्ते के प्रमुख के रूप में 2015 से सक्रिय था. उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. दूसरा नक्सली मलू उरसा (35) भी एक लाख का ईनामी है, जो 2008 से सक्रिय रहा. सुखराम कोवासी (30) साल 2008 से सक्रिय रहा. साई वेको (31) मिलिशिया सदस्य के रूप में 2008 से कार्यकर्ता रहा है. लाल सिंह कवासी (25) मिलिशिया सदस्य के रुप में 2015 से सक्रिय रहा. रानू लेकाम (25) मिलिशिया सदस्य के रूप में 2015 से सक्रिय था और सन्ना उरसा (34) मिलिशिया सदस्य के तौर पर साल 2010 से सक्रिय रहा. पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है.

गिरफ्तार नक्सली इन घटनाओं में रहे हैं शामिल : बीजापुर पुलिस के पकड़े गए नक्सली भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में 18 अप्रेैल 2022 को जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने के कार्य में लगी जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में शामिल ते. वहीं 17 फरवरी 2023 को भैरमगढ़ ओडसा पदमपारा डेम के पास वाहन में आगजनी की घटना, 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट की घटना, 21 अप्रैल 2024 को केशकुतुल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना, 25 अप्रैल 2024 को केशामुण्डीपारा-केशकुतुल के पास पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने की घटना में शामिल थे.

नारायणपुर में महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 5 साल से माओवादियों के लिए कर रही थी काम - FEMALE NAXALITE SURRENDER
दो हार्डकोर इनामी नक्सली अरेस्ट, बड़ी वारदात की कर रहे थे तैयारी - Bijapur Naxal operation
बस्तर में माओवादियों की बंदूक पर बच्चों का बस्ता पड़ा भारी, बोले रोक सको तो रोक लो - Two dozen schools opened in Bijapur
Last Updated : Jun 28, 2024, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details