छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर IED ब्लास्ट: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे छत्तीसगढ़ DGP और CRPF के डीजी - BIJAPUR NAXAL ATTACK

कुटरू में सोमवार को नक्सलियों ने बड़ा IED विस्फोट किया. धमाके में डीआरजी के 8 जवान शहीद हुए थे.

BIJAPUR NAXAL ATTACK
ग्राउंड जीरो पर DGP और CRPF के डीजी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 5:43 PM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार आज बीजापुर पहुंचे. जिस जगह पर कल डीआरजी के 8 जवान शहीद हुए थे वहां ग्राउंड जीरो को दोनों ने देखा. दोनों ने अलग अलग समय पर घटनास्थल का सिलसिलेवार निरीक्षण किया. डीजीपी अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार काफी देर तक ब्लास्ट वाली जगह का मुआयना करते रहे. दोनों अफसरों ने ग्राउंड जीरो पर अफसरों के साथ बातचीत भी की. दोनों अफसरों के दौरे के दौरान बस्तर आई जी सुंदरराज पी भी मौजूद रहे. बीजापुर ब्लास्ट के बाद से पूरे बस्तर में जवान अलर्ट पर हैं. जवानों को सर्चिंग के दौरान खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीजीपी और डीजी:छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. सोमवार को बीजापुर के कुटरू में जवान जब अपने बेस कैंप लौट रहे थे तब नक्सलियों ने घात लगाकर विस्फोट कर दिया. शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने 60 से 70 किलो आईईडी की इस्तेमाल धमाके के लिए किया.

ग्राउंड जीरो पर DGP और CRPF के डीजी (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ के डीजीपी जुनेजा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुमार ने मंगलवार को अलग अलग समय पर घटनास्थल का दौरा किया. दोनों अफसरों ने ग्राउंड जीरो पर जो विस्फोट हुआ था उस गड्ढे को भी देखा - जितेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक

डेढ़ किमी दूर तक सुनी गई आवाज: IED विस्फोट इतना जोरदार था कि डेढ़ किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज लोगों ने सुनी. धमाके की आवाज के बाद स्थानीय गांव वालों ने पुलिस के जवानों को जाते देखा. गांव वालों को तबतक समझ में आ चुका था कि कहीं पर नक्सलियों ने बड़ा धमाका किया है.

एजेंसी इनपुट के साथ

हर आंख नम, दंतेवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिवार से मिले सीएम विष्णुदेव साय
बीजापुर में नक्सलियों की सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग, 20 KG का IED मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details